हनुमान जी की कृपा से बिगड़े काम भी बनने लगते हैं, जीवन की तमाम बाधाएं-मुश्किलें दूर होती हैं।
शनि की महादशा के दुष्प्रभाव से बचने का उपाय
यदि कुंडली में शनि दोष हो, शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही हो तो मंगलवार को तुलसी के 108 पत्तों पर पीले चंदन से राम का नाम लिखें और उनकी माला बनाकर बजरंगबली को पहना दें। इससे शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव से राहत मिलती है।
बाधाएं-संकट दूर करने के उपाय
मंगलवार की सुबह स्नान करके हनुमान मंदिर जाएं और संकटमोचक के सामने दीपक जलाएं, माला पहनाएं, लड्डुओं का भोग लगाएं। फिर जितना ज्यादा बार संभव हो हनुमान चालीसा का पूरे भक्तिभाव से पाठ करें, जल्द ही तरक्की और खुशियों की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
अकाल मृत्यु का संकट दूर करने का उपाय
मंगलवार की सुबह मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करें, देसी घी का दीपक जलाएं फिर सुंदरकांड का पाठ करें। लगातार 11 मंगलवार तक यह उपाय करने से अकाल मृत्यु, दुर्घटना-बीमारी का खतरा दूर होता है।
आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय
हर मंगलवार को बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली, केले खिलाएं. ऐसा संभव ना हो तो गरीब, जरूरतमंद या भिखारी को भोजन करवाएं, कम से कम 11 मंगलवार तक ऐसा करने की कोशिश करें, आपकी आय में बढ़ोतरी होने लगेगी।
राम मंदिर में जाएं
मंगलवार को जरूर राम मंदिर में जाएं। हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें
मिर्चें व नीबू पिरोकर लटकाएं
शनिवार या मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्चें नीचे तथा तीन मिर्चें ऊपर और बीच में नीबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है
काले तिल, जौ का आटा
काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं। शनिवार अथवा मंगलवार को यह उपाय करें।
केवड़े का इत्र व गुलाब की माला
मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है