Maa Laxmi: महालक्ष्मी के नाराज होने पर मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सावधान

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 27/06/2024

Photo Credit: Google

धन की देवी मां लक्ष्‍मी की नाराजगी घर को बर्बाद कर देती है. जीवन में कंगाली छा जाती है. कुछ संकेत बताते हैं कि मां लक्ष्‍मी आपके घर से जाने वाली हैं.   

धन की देवी मां लक्ष्मी 

Photo Credit: Google

धर्म शास्त्रों का रखें ध्यान  

Photo Credit: Google

धर्म-शास्‍त्रों में शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है, जो अच्‍छा या बुरा समय आने का इशारा देते हैं. ये संकेत भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में बताती हैं. जिस तरह व्‍यक्ति को धन मिलने से पहले कुछ खास शुभ संकेत मिलते हैं, घर में मां लक्ष्‍मी के आगमन का इशारा देते हैं.  

धन हानि होने या मां लक्ष्‍मी के घर से जाने से कुछ समय पहले ही संकेत मिलने लगते हैं. ये संकेत बताते हैं कि आपका जीवन तंगी, गरीबी से घिरने वाला है. आपके घर में कंगाली या गरीबी छाने वाली है.  

धन की हानि

Photo Credit: Google

ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसे अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है. यदि आपको भी घर में ऐसे संकेत मिलें तो सतर्क हो जाएं क्‍योंकि ये बताते हैं कि मां लक्ष्‍मी आपसे रूठ गई हैं.   

ज्योतिष शास्त्र  

Photo Credit: Google

यदि आपके घर में लगा मनी प्‍लांट बिना कारण के बार-बार सूख रहा हो तो यह मां लक्ष्‍मी के रूठने का साफ संकेत है. मनी प्‍लांट धन को आकर्षित करने वाला पौधा है. ऐसे में मनी प्‍लांट का सूखना बताता है कि आपको भविष्‍य में धन हानि हो सकती है. लिहाजा ऐसे मामले में सतर्क रहें.  

मनी प्लांट का सूखना

Photo Credit: Google

सोना-चांदी को बेहद शुभ माना गया है. यदि आपके गहने चोरी हो जाएं या गिर जाएं तो यह संकेत है कि मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज हैं. ऐसे में अपने सामान की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ लक्ष्‍मी माता से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में आया खतरा टल जाए.    

आभूषण गिरना या चोरी होना:

Photo Credit: Google

दूध का संबंध भी मां लक्ष्‍मी से है. मां लक्ष्‍मी को दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाना सबसे शुभ होता है. यदि आपके घर में बार-बार दूध गिरे तो यह अच्‍छा नहीं है. इस मामले में सावधानी बरतें और मां लक्ष्‍मी से माफी मांगें. साथ ही शुक्रवार को उनकी पूजा करके उनसे प्रार्थना करें कि आप पर वे कृपा करें.  

बार-बार दूध गिरना:

Photo Credit: Google

पानी की बर्बादी होना धन हानि और मान हानि का कारण बनता है. लिहाजा आपके घर के किचन या बाथरूम में लगा कोई भी नल या फिर पानी की टंकी से यदि पाी टपकने लगे तो उसे तुरंत ठीक करा लें. 

नल का लगातार टपकना: 

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें