Mahakumbh 2025:  महाकुंभ स्नान के अलावा इन 5 ऐतिहासिक जगहों पर जरुर जाएं.. 

Author: Deepika Sharma Published Date: 08/01/2025

Photo Credit: Google

 प्रयागराज में ऐसी ऐतिहासिक जगहें हैं जहां पर आप पवित्र स्नान करने के बाद घूम सकते हैं, 'कुंभ' स्नान सिर्फ  संगम नगरी और कुंभ मेले तक ही सीमित नहीं है। अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है तो फिर आपको ये जगहें जरूर पसंद आएंगी...

ऐतिहासिक जगहें

Photo Credit: Google

 'कुंभ' स्नान और मेला 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा, प्रशासन की तरफ से मेले की तैयारियों को अंतिम चरण दिया जा रहा है।

 'कुंभ' स्नान

Photo Credit: Google

1583 में मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनवाया यह किला आप घूम सकते हैं, आपको यहां पर अक्षयवट पेड़, अशोक स्तंभ, भूमिगत मंदिर देखने को मिलेंगे। जो मुगल आर्किटेक्चर का एक उत्कृष्ट नमूना पेश करता है।

इलाहाबाद किला

Photo Credit: Google

यह नेहरू परिवार का निवास स्थान हुआ करता था, इसका निर्माण 1930 में मोतीलाल नेहरु ने कराया था। जिसे बाद में संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। यहां पर नेहरु परिवार और आजादी से जुड़ी जानकारियां आपको जानने का मौका मिलेगा।

आनंद भवन

Photo Credit: Google

मुगल शासन के समय का यह बागीचा भी प्रयागराज में सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र है, बताया जाता है कि यह जगह राजकुमार खुसरो का आरामगाह हुआ करता था, यहां पर आपको आने के बाद बहुत ही सुकून मिलने वाला है क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी।

खुसरो बाग

Photo Credit: Google

आपको बता दें कि इस आश्रम को लेकर कहा जाता है कि वनवास के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम राम, देवी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां पर ठहरे थे, यहां पर भरत और सीता कुंड भी आपको देखने को मिलेगा।

भारद्वाज आश्रम

Photo Credit: Google

आपको महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम को तो जरूर देखना चाहिए,  ये वो जगह है जहां पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है.ये तीनों नदियां संगम स्थल पर पानी के नीचे ही आपस में मिलती हैं।

त्रिवेणी संगम 

Photo Credit: Google

इटली के संगमरमर पत्थरों से बना एक स्ट्रक्चर है जो लोगों को बहुत पसंद आता है, ये एक छतरी है जिसके नीचे पहले रानी विक्टोरिया की मूर्ति स्थापित की गई थी, बाद में ये मूर्ति हटा ली गई लेकिन छतरी का स्ट्रक्चर अभी भी है

विक्टोरिया मेमोरियल

Photo Credit: Google

Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार सजाएं अपने लड्डू गोपाल को, जानिए स्पेशल टिप्स... 

और ये भी पढ़ें