Mahashivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर लगाए ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, निखर जाएगी खूबसूरती  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 06/03/24

Photo Credit: Google

हमारे देश में धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन लोग खूब पूजा पाठ करते हैं.

महाशिवरात्रि का त्यौहार  

Photo Credit: Google

\महाशिवरात्रि को आप अपने भेजो शेड्यूल से टाइम निकाल कर यूनिक मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं.    

महाशिवरात्रि स्पेशल मेहंदी

Photo Credit: Google

अगर आपको फुल पसंद हैं तो आप अपनी मेहंदी में भी फुल की डिजाइन बनवा सकती हैं. इसे युनीक दिखाने के लिए आप इसमें गुलाब का आकार बनवा सकती हैं जो बहुत ही सुंदर दिखेगा.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

Photo Credit: Google

अगर आप कोई सिम्पल डिजाइन की मेहंदी लगवाना पसंद है तो आप अपनी हथेलियों पर राउंड शेप में मेहंदी लगवा सकती हैं. 

गोल मेहंदी डिजाइन  

Photo Credit: Google

अगर आपको सेम पैटर्न के डिजाइन चाहिए तो ये डिजाइन आप लगवा सकती हैं. इसमें आप हथेलियों पर 2 अलग तरह के पैटर्न बनवा सकती हैं साथ ही कलाई पर भी अलग डिजाइन बनवा सकती हैं जो यूनिक भी दिखेंगे और काफी अट्रैक्टिव लगेंगे.

डिटेलिंग वाली मेहंदी डिजाइन

Photo Credit: Google

अगर आपकी अभी हाल ही में शादी हुई है तो आप अपने पूरे हाथों में मेहंदी लगवा सकती हैं. इस डिजाइन को आप अपने दोनों में हाथों में लगवा सकती हैं. ये आपकी हाथों को पूरी तरह से कवर करेंगे. 

फुल लेंथ मेहंदी  

Photo Credit: Google

अगर आप हाथों के पीछे मेहंदी लगाने के लिए डिजाइन खोज रही हैं तो यह डिजाइन आप के लिए बेस्ट है. यह अरेबिक पैटर्न की डिजाइन आपके हाथों में खूब जचेगी.  

हाथों के पीछे के लिए मेहंदी डिजाइन

Photo Credit: Google

अगर आप ऑफिस जाती हैं और हाथों में हाफ मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो आप के लिए बेस्ट है. ऐसे डिजाइन सिंपल के साथ काफी एलिगेंट लगते हैं.

हाफ मेहंदी डिजाइन 

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें