Masuri Tourist Places: यदि वीकेंड में  लेना है बर्फ बारी का मजा, तो घूमें इन जगहों पर.....

Author: Deepika Sharma Published Date: 26/12/2023

Photo Credit: Google

उत्तराखंड का यह मशहूर हिल स्टेशन घूमने के लिए सबसे बेस्ट है।

हिल स्टेशन

Photo Credit: Google

यदि आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिताने के लिहाज से मसूरी सबसे बेस्ट

हिल स्टेशन

Photo Credit: Google

मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है।

हिल स्टेशन

Photo Credit: Google

यहां कैम्पटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक जैसी कई खूबसूरत जगह घूमने लायक हैं।

मसूरी लेक

Photo Credit: Google

मसूरी की मॉल रोड बाकी जगहों से काफी अलग है। यहां दोस्तों संग घूमने का, तस्वीरें क्लिक करवाने का और खरीदारी करने का अपना अलग मजा है।

मॉल रोड

Photo Credit: Google

लाल टिब्बा लंढौर क्षेत्र में स्थित मसूरी का सबसे ऊंचा स्थान है।

लाल टिब्बा

Photo Credit: Google

मसूरी में आप केम्पटी फॉल जाकर खूब मस्ती कर सकते हैं। इस वॉटरफॉल में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

केम्पटी फॉल

Photo Credit: Google

मसूरी में क्लाउड एंड जाने का अपना अलग मजा है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यहां आप बादलों को बेहद ही पास से देख सकते हैं।

क्लाउड एंड

Photo Credit: Google

गनहिल यहां की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। मसूरी जाने वाले पर्यटक यहां जरूर जाते हैं।

गनहिल

Photo Credit: Google

Foreign Tourism: दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये देश

और ये भी पढ़ें