Mental Health: हंसने से खत्म होता है डिप्रेशन, दूर होती है ये परेशानियां  

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 04/05/2024

Photo Credit: Google

हंसना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. डॉक्टर भी कहते हैं कि हंसने से कई बीमारियां ठीक होती हैं. इसलिए लॉफिंग को बेस्ट मेडिसिन भी कहा जाता है.   

मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है हंसना  

Photo Credit: Google

हंसने से शरीर में रिलीज होता है एंडोर्फिन  

Photo Credit: Google

जब हम हंसते हैं तो हमारा शरीर एंडोर्फिन रिलीज करता है, जिसे आमतौर पर फील-गुड हार्मोन के रूप में जाना जाता है. ये खुशी और आराम की भावना को बढ़ावा देता है.    

हंसने से शरीर में साइकोलॉजिकल प्रभाव देखने को मिलते हैं. लाफिंग से डिप्रेशन, एंग्जाइटी और स्ट्रेस लेवल कम होता है.  

हंसने के साइकोलॉजी प्रभाव 

Photo Credit: Google

हंसना हमारे दैनिक बोझ को हल्का करने में भी मदद करता है और हमारे चेहरे पर और हम जिससे भी मिलते हैं, उसके चेहरे पर मुस्कान लाता है.    

दैनिक बोझ को हल्का करता है हंसना 

Photo Credit: Google

हंसने से ब्रेन में एंडोर्फिन, सेरोटोनिन और डोपामाइन रिलीज होते हैं. ये सभी हैप्पी हार्मोन हैं, जिससे मूड अच्छा होता है. रोजाना हंसना व्यक्ति के उत्साह को बढ़ाता है.

मूड में सुधार

Photo Credit: Google

हंसी एक प्राकृतिक तनाव निवारक के रूप में कार्य करती है और ये चिंता व तनाव को कम करने में मदद करती है. यह हमारा ध्यान नकारात्मक विचारों और चिंताओं से हटाती है. हंसने से स्ट्रेस और एंग्जाइटी कम होने के साथ मन को शांति मिलती है.  

एंग्जाइटी और स्ट्रेस में कमी

Photo Credit: Google

हम सभी का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है और हंसने से इंसान को प्रतिकूल परिस्थितियों से उबरने प्रेरणा मिलती है. वहीं हंसी अधिक आशावादी और हल्के-फुल्के दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर हमें लचीलापन विकसित करने में मदद करती है.   

आशावादी बनाती है

Photo Credit: Google

हंसने से व्यक्ति की क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी में वृद्धि होती है. आप जितना हंसेंगे, उतना ही आपका दिमाग क्रिएटिव और प्रोडक्टिव बनेगा.  

रचनात्मकता और उत्पादकता बढ़ाती है

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें