Photo Credit: Google
माइग्रेन का असली दर्द उठने से पहले संभव है कि व्यक्ति को तेज़ रोशनी या तेज़ आवाज़ से उलझन होने लगे। फिर ये उलझन बढ़ते-बढ़ते तेज़ सिरदर्द में बदल जाता है।
Photo Credit: Google
अक्सर थकान लगे और सर में तेज दर्द हो तो यह माइग्रेन का लक्षण हो सकता है.
Photo Credit: Google
खाने की तीव्र इच्छा हो सकती है और कभी-कभी इसके ठीक उलट भूख बिल्कुल खत्म भी हो सकती है। खाना देखकर मितली जैसा लगता है।
Photo Credit: Google
मूड में बदलाव होते हैं। कुछ भी अच्छा नहीं लगता है और किसी भी तरह का मज़ाक अच्छा नहीं लगता है। सामान्य सी बात पर भी चिड़चिड़ापन और गुस्सा आता है।
Photo Credit: Google
जोरों की प्यास लग सकती है। कब्ज़ या डायरिया भी संभव है। सामान्य से अलग होता है सिरदर्द माइग्रेन में होने वाला सिरदर्द सामान्य सिरदर्द से बहुत अलग होता है।
Photo Credit: Google
इस दर्द में नर्वस सिस्टम शामिल होता है और दर्द की तीव्रता बढ़ती जाती है, एक पीक तक जाती है और फिर धीरे- धीरे खत्म होती है।
Photo Credit: Google
यह 5 से 20 मिनट तक का एक प्रकार का अटैक जैसा महसूस होता है। लेकिन अवधि इससे ज्यादा या कम भी हो सकती है।
Photo Credit: Google
आंखों के सामने अंधेरा जैसा दिख सकता है,या फिर काले डॉट, लाइट की तेज़ चमकती रोशनी सी भी दिख सकती है, लाइट की लहरें और तरंगें जैसी नज़र आ सकती हैं या फिर एक तरह के हैलिसिनेशन जैसा महसूस हो सकता है।
Photo Credit: Google