वास्तु के अनुसार घर में चाबियां रखने के अपने कुछ नियम होते हैं और अगर व्यक्ति इन नियमों का पालन करता है, तो इससे उनके जीवन में भी सकारात्मकता  आती है।

           Vastu Tips

गलत दिशा में ना रखें चाबियां ।

      दिशा का रखें ध्यान

चाबियों को कभी भी घर के ब्रह्म स्थान में नहीं रखना चाहिए। अधिकतर चाबियां मेटल की बनी होती हैंऔर जब इन्हें घर के ब्रह्म स्थान में रखा जाता है तो इससे वहां पर नेगेटिविटी पैदा होती है।

   ब्रह्म स्थान में ना रखें चाबियां

चाबियां मेटल की बनी होती हैं और ईशान कोण में अक्सर मेटल से बनी चीजों को रखने से परहेज करना चाहिए।

  ईशान कोण में ना रखें चाबियां

ड्राइंग रूम में कभी भी चाबियां नहीं रखना चाहिए। क्योंकि घर की चाबियां इस जगह पर रखने पर हर किसी की नजर पड़ती है, जो अच्छा नहीं माना जाता ।

                  ड्राइंग रूम

हनुमान जी के इन 12 नामों

Aaj Ka Rashifal

More Stories Asrtrology

पूजा घर मेंभी चाबियों को रखने से बचना चाहिए। 

                    पूजा घर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद किचन से पूरे परिवार की तरक्की के साथ स्वास्थ्य जुड़ा होता है। घर की चाबियां इस जगह पर रखने से बचना चाहिए ।

                    किचन

वास्तु के अनुसार आग्नेय कोण में चाबियां रखने से बचना चाहिए।

                  आग्नेय कोण

ध्यान रहे प्लास्टिक का हैंगर उपयोग में न लें,ये नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है।

        प्लास्टिक का हैंगर

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा