MIni America In India: भारत में भी छोटा सा अमेरिका! विदेश से घूमने आते हैं लोग

Author: Deepika Sharma Published Date: 12/02/2024

Photo Credit: Google

 ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पांचों पांडवों में से एक भीम बैठे थे, इस कारण इसे भीमबैठका के नाम से भी जाना जाता है>

 भीमबैठका

Photo Credit: Google

ये जगह अमेरिकी के उटा ग्रैंड कैनयन से मिलती है, अमेरिका के उटा का ब्रायस कैनयन को हर साल लाखों लोग देखने आते हैं।

उटा ग्रैंड कैनयन

Photo Credit: Google

दरअसल, यहां लाल रंग की चट्टानें किसी मिस्ट्री से कम नहीं हैं, लेकिन अमेरिका की तरह भारत के मध्य प्रदेश में भी कुछ इसी तरह की चट्टानें और गुफाएं हैं, जिसे भीमबेटका के नाम से जाना जाता है।

लाल रंग की चट्टानें

Photo Credit: Google

ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पांचों पांडवों में से एक भीम बैठे थे, इस कारण इसे भीमबैठका के नाम से भी जाना जाता है।

पांचों पांडव

Photo Credit: Google

बता दें कि ये मध्य प्रदेश के सबसे पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है।

पॉपुलर ट्रैवल

Photo Credit: Google

भीमबेटका से 25 किलोमीटर दूर भोजपुर स्थित हैं, जहां भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग हैं, इस जगह पर भारत के साथ-साथ विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं।

भारत के साथ-साथ विदेशों से भी

Photo Credit: Google

यहां 760 चट्टानें हैं, जिनमें से 500 चट्टानों पर पेंटिंग बनी हुई हैं, हालांकि, चट्टानों पर बनीं ये पेंटिंग तभी दिखती है, जब सूरज की किरणें सीधी आ रही हों।

चट्टानों पर बनीं ये पेंटिंग

Photo Credit: Google

मध्य प्रदेश का भीमबेटका वाकई अमेरिका के उटा से कम नहीं है, यहां की चट्टानें हुबहू ग्रैंड कैनयन से मिलती हैं।

हुबहू ग्रैंड कैनयन

Photo Credit: Google

भारत के लोग तो इस जगह पर घूमने जाते ही हैं लेकिन विदेशी लोग भी यहीं की सैर करने आते हैं।

विदेशी लोग भी

Photo Credit: Google

Top Places In Ayodhya

और ये भी पढ़ें