Author: Jyoti Mishra Published Date: 31/08/2024
Photo Credit: Google
आज के समय में मनी प्लांट का चलन काफी बढ़ गया है। लोग सजावट के लिए भी मनी प्लांट का पौधा लगाने लगे हैं.
Photo Credit: Google
घर में शुक्र को स्थापित करने के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए, ताकि घर की उन्नति हो और सुख-समृद्धि बढ़े।
Photo Credit: Google
मनी प्लांट के पौधे को कभी भी उत्तर-पूर्व की दिशा यानी ईशान कोण में नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने अशुभ माना गया है।
Photo Credit: Google
ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर के मनी प्लांट के पौधे को दूसरों के घर उगाने के लिए नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम खत्म होने लगता है।
Photo Credit: Google
मनी प्लांट के पौधे को हमेशा खरीदकर ही घर पर लगाना चाहिए। दूसरों के यहां से इस पौधे को लगाना सही नहीं माना जाता है।
Photo Credit: Google
मनी प्लांट के बेल की पत्ती अगर सूख रही हैं तो उनको तुरंत हटा दें।ऊपर की ओर बढ़ती हुई बेल ही धन समृद्धि दायक होती है और नौकरी व कारोबार में उन्नति लाती है।
Photo Credit: Google
मनी प्लांट का पौधा को कांच की हरी या नीले रंग की बोतल में ही रखें, यह चीजें धन को आकर्षित करती हैं और तरक्की के मार्ग बनाते हैं।
Photo Credit: Google
मनी प्लांट के पौधे को सीधी धूप से दूर ही रखें और घर के बाहर खिड़कियों पर सजावट के लिए ना लगाएं। ऐसा करने से विकास में अड़चन आती है और लोगों की नजर लगाने का भी डर रहता है।
Photo Credit: Google