Author: Deepika Sharma Published Date: 20/07/2024
Photo Credit: Google
बारिश के मौसम में आपकी कंघी में बाकी मौसम से ज्यादा बाल रह जाते हैं, चलिए बताते हैं आखिर ऐसा होता क्यों है?
Photo Credit: Google
आपने हर बारिश के मौसम में नोटिस किया होगा कि इस दौरान हेयर फॉल काफी बढ़ जाता है।
Photo Credit: Google
बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा ह्यूमिडिटी होती है, इस दौरान स्किन हमेशा चिपचिपी रहती है।
Photo Credit: Google
इस मौसम सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि हमारी स्कैल्प में भी नमी रहती है।
Photo Credit: Google
स्कैल्प की नमी की वजह से ही हेयर फॉलिकल्स भी कमज़ोर हो जाते हैं, इसीलिए आप जब भी कंघी करते तो बाल जड़ से जल्दी टूट जाते हैं।
Photo Credit: Google
इसीलिए कभी गीले बालों को कंघी नहीं करना चाहिए। वहीं, बारिश के मौसम में कंघी करने से पहले बालों को अच्छे से हवा लगाएं।
Photo Credit: Google
यानी अपने बालों के साथ-साथ स्कैल्प को भी सुखाएं, उसके बाद कंघी करें।
Photo Credit: Google
ऐसा करने से बारिश के मौसम में भी आपके बालों के झड़ने में इजाफा नहीं होगा।
Photo Credit: Google
और हां, इस मौसम बालों को बार-बार गीला करने और लंबे समय तक गीले बनाए रखने से भी बचें।
Photo Credit: Google