Monsoon Plants Care Tips: अपने प्लांट्स की मानसून में कैसे करें केयर, अपनाएं ये टिप्स

Author: Deepika Sharma Published Date: 13/07/2024

Photo Credit: Google

मानसून एक ऐसा समय है जो पौधों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय पौधे फलते-फूलते हैं। बारिश का पानी उन्हें पोषण प्रदान करता है।

 पोषण प्रदान करता है।

Photo Credit: Google

अगर इस मौसम में पौधों पर पूरा ध्यान ना दिया जाए तो इससे वर्षा का अतिरिक्त जल उन्हें खराब भी कर सकता है। इसलिए आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

अधिक सतर्क रहने की जरूरत

Photo Credit: Google

आपको यह देखना चाहिए कि पौधों को कितना पानी व धूप मिल रहा है और वास्तव में उन्हें इसकी उतनी जरूरत है भी या नहीं। साथ ही समय-समय पर उन्हें पर्याप्त देख-रेख की भी जरूरत होती है।

पानी व धूप

Photo Credit: Google

जहां मानसून में कम तापमान और ह्यूमिडिटी पौधों के लिए अच्छी होती है, वहीं इसके साथ उन्हें अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है।

कम तापमान और ह्यूमिडिटी

Photo Credit: Google

इस मौसम में आपको कभी-कभी प्लांट्स की जगह बदलनी पड़ सकती है। गमलों को ऐसी जगह ले जाएँ जहाँ पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले लेकिन अधिक वर्षा का पानी न हो। 

बदलें जगह

Photo Credit: Google

 बारिश का अधिक पानी उन्हें खराब कर सकता है। इसलिए यह अवश्य देखें कि आपका प्लांट ऐसी जगह पर ना हों, जहां पर लगातार बारिश का पानी आता रहे।

लगातार बारिश का पानी

Photo Credit: Google

इस मौसम में प्लांट्स को पानी देने से पहले अपने गमलों की जांच अवश्य कर लें। इस समय उन्हें पानी की बहुत कम मात्रा में आवश्यकता होती है। 

चेक करें पानी

Photo Credit: Google

नियमित रूप से प्लांट बेड की जांच करना न भूलेंमानसून के मौसम में पौधों में कीड़े लग जाते हैं। इसलिए, अपने प्लांट्स को किसी भी संक्रमण से बचाने के लिए । 

ना लग जाएं कीडे़

Photo Credit: Google

अपने इनडोर पौधों को कीटों और बीमारियों से बचने के लिए सप्ताह में एक बार कीटनाशक और fungicide लगाएँ क्योंकि वे मानसून के दौरान कीटों को आसानी से पकड़ लेते हैं।

इनडोर व आउटडोर प्लांट्स

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें