Author: Deepika Sharma Published Date: 16/07/2024
Photo Credit: Google
क्या आपका भी बारिश की टप-टप आवाज सुनकर दिल खुश हो जाता है? और मन करता है कहीं घूमने चले जाएं? तो फिर ये खबर आपके लिए है.. आइए जानते हैं यहां..
Photo Credit: Google
Photo Credit: Google
भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां बारिश में घूमने का मजा और भी ज्यादा आता है? सोचें, हरे-भरे पहाड़, बड़े-बड़े झरने, और चारों तरफ बारिश की बूंदें..
मुन्नार में चाय के बाग हर तरफ हरे-भरे दिखते हैं, बारिश में ये और भी सुंदर हो जाते हैं। आप इन बागों में टहल सकते हैं, चारों ओर चाय के पौधे और पहाड़ नजर आएंगे।
Photo Credit: Google
कोडाईकनाल एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है, बारिश के मौसम में यहां का नजारा दिल को छू लेता है। झरने बह-बहकर अपनी धुन गाते हैं, झीलें बारिश से भरकर चमक उठती हैं।
Photo Credit: Google
माउंट आबू रेगिस्तान में एक अनोखी जगह है, यहां गर्मी में भी ठंडक रहती है। पर बारिश के मौसम में तो यह जगह जन्नत बन जाती है, चारों तरफ हरियाली छा जाती है. ठंडी हवा के साथ बारिश की बूंदें मन को खुश कर देती हैं।
Photo Credit: Google
चेरापूंजी, मेघालय में स्थित, दुनिया की सबसे अधिक वर्षा वाली जगहों में से एक है, यहां की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही सुंदर है. मूसलाधार बारिश के दौरान, घने जंगल हरे-भरे हो जाते हैं और झरने जीवंत हो उठते हैं।
Photo Credit: Google
मुंबई के पास लोनावला एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है, बारिश के मौसम में यह और भी सुंदर हो जाती है।
Photo Credit: Google
यहां के झरने बह निकलते हैं और झीलें भर जाती हैं। हरे-भरे पेड़ और घास से ढके पहाड़ मन को भा जाते हैं, कोहरे में डूबी वादियां रोमांच भर देती हैं. सैर के लिए यह जगह बहुत अच्छी है।
Photo Credit: Google
Monsoon Visiting Place