Raksha Bandhan    Mehndi Designs

   हाथ में भरी हुई मेहंदी

अगर आपको हाथों पर पूरा भरकर मेहंदी रचानी है तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं ,ये देखने में भले ही मुश्किल लग रहा हो, लेकिन इसे बनाना आसान है।

          कंगन डिजाइन

आप कलाई पर कंगन स्टाइल की मेहंदी लगा सकती हैं,इसके लिए कलाई के दोनों तरफ मेहंदी लगाएं,ये कंगन की तरह दिखाई देगी।

           मोर डिजाइन

 ट्रेडिशनल मोर डिजाइन की मेहंदी लगाएं,इस मेहंदी के डिजाइन में मोर बनाए जाते हैं।ये बहुत ही सुंदर दिखते हैं

            मंडला मेहंदी

 ये मेहंदी डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में है,आप मंडला मेहंदी से भी हाथों को सजा सकती हैं।ये मेहंदी का डिजाइन बहुत ही सिंपल और एलिगेंट लगता है।

               बैक हैंड 

अगर आप हाथों पर भरी हुई मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो आप बैक हैंड पर भी मेहंदी लगा सकती हैं,इसके लिए हाथ के पीछे गोल मेहंदी डिजाइन या फिर अरेबिक डिजाइन लगा सकती हैं।

   फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

जिस तरह कपड़ों में इन दिनों फ्लोरल प्रिंट सबसे ज्यादा ट्रेंड में ही ठीक उसी तरह मेहंदी में भी इन दिनों फ्लोरल मेहंदी डिजाइन सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। 

  ऐरबिक मेहंदी डिजाइन

ऐरबिक डिजाइन मेहंदी काफी पॉप्युलर है। ये पूरे हाथ में भरी हुई मेहंदी नहीं होती बल्कि इसमें सिर्फ एक पतली बेल बनायी जाती है

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा