Author: JYOTI MISHRA Published Date: 12/10/2024
Photo Credit: Google
सर्दियों के दिनों में मशरूम बेहद फायदेमंद होता है. आप अगर इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपको कोई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
Photo Credit: Google
मशरूम खाने से vitamin D कमी को पूरा कर सकते हैं. इसकी वजह एक ये भी है कि खुद मशरूम धूप में ही पनपते हैं. और, उसके गुणों को सोख चुके होते हैं जो इसके सेवन से आपके शरीर तक पहुंचते हैं.
Photo Credit: Google
मशरूम विटामिन डी, बी, सेलेनियम, पोटेशियम और कॉपर से भरपूर होते हैं. ये विटामिन्स शरीर को अलग अलग रोगों से लड़ने की क्षमता देते हैं .
Photo Credit: Google
मशरूम में बायोएक्टिव कंपाउंड काफी अच्छी मात्रा में होते हैं. जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी हद तक मददगार होते हैं.
Photo Credit: Google
ये छतरीनुमा फफूंद एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर है जो सेल्यूलर हेल्थ को मजबूत करती है और स्ट्रेस रिलीज करती है.
Photo Credit: Google
मशरूम का फायदा ये है कि आप इसे जिस तरह चाहें खा सकते हैं. ये हर हेल्दी चीज के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है. फायदेमंद भी होता है.
Photo Credit: Google
मशरूम में अलग अलग किस्म के विटामिन बी होते हैं जो शरीर को ऊर्जा देते हैं. एनर्जी लेवल ज्यादा होता है तो थकान भी नहीं होती और इंफेक्शन भी दूर रहते हैं.
Photo Credit: Google
मशरूम में मौजूद फाइबर, पोटेशियम और बीटा ग्लूकेन दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इससे कोलेस्ट्रोल का लेवल भी कम रहता है.
Photo Credit: Google