Mysterious Temples Of Lord Shiva: करें भगवान शिव के इन चमत्कारी और रहस्यमयी मंदिरो के दर्शन, बाबा मिलते हैं साक्षात यहां...

Author: Deepika Sharma Published Date: 24/07/2024

Photo Credit: Google

भारत, विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों का देश है। यहां भगवान शिव के अनेकों मंदिर हैं, जिनमें से कुछ अपनी रहस्यमयी घटनाओं और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध हैं। आइए जानते हैं...

शिव जी के मंदिर

Photo Credit: Google

यह मंदिर हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच स्थित है और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रहस्यमयी घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है।

केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड

Photo Credit: Google

यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और भी है, और अपनी चमत्कारी शक्तियों के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि यहां भगवान शिव स्वयं वैद्य (डॉक्टर) के रूप में विराजमान हैं और रोगियों को ठीक करते हैं।

वैद्यनाथ मन्दिर

Photo Credit: Google

यह मंदिर नासिक में स्थित है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 3 शिवलिंग हैं जो भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव का प्रतिनिधित्व करते हैं।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर, महाराष्ट्र

Photo Credit: Google

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर ऋषिकेश में स्थित है। खास बात यह है कि यहां स्थापित शिवलिंग नीले रंग का है।

नीलकंठ महादेव मंदिर, ऋषिकेश

Photo Credit: Google

शिव का यह धाम इंदौर के पास नर्मदा नदी के एक द्वीप पर स्थित है। यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।

ओंकारेश्वर मंदिर, मध्य प्रदेश

Photo Credit: Google

प्राचीन गंगा मंदिर का भी रहस्‍य आज तक कोई समझ नहीं पाया है। मंदिर में स्‍थापित शिवलिंग पर प्र‍त्‍येक वर्ष एक अंकुर उभरता है। जिसके फूटने पर भगवान शिव और अन्‍य देवी-देवताओं की आकृतियां निकलती हैं।

गढ़मुक्‍तेश्‍वर

Photo Credit: Google

बांगरमऊ उन्‍नाव नगर के दक्षिण कटरा-बिल्‍हौर मार्ग पर स्थित है बोधेश्‍वर महादेव मंदिर की अद्भुत कथा है। कथा मिलती है कि नेवल के राजा को पंचमुखी शिवलिंग, नंदी और नवग्रह स्‍थापित करने का बोध स्‍वयं भोलेनाथ ने कराया था।

बोधेश्‍वर महादेव मंदिर

Photo Credit: Google

तमिलनाडु में 12वीं सदी में चोल राजाओं ने ‘ऐरावतेश्‍वर मंदिर’ का निर्माण करवाया था।

ऐरावतेश्‍वर मंदिर

Photo Credit: Google

Sawan 2024 Start: सावन में भोले को करना है खुश, तो शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, मनोकामनाएं होगी पूरी...

और ये भी पढ़ें