Faith                In     Naag Panchami

नाग पंचमी में इन उपायों से मिलेगी सर्प दोष से मुक्ति

महत्व

हिंदू धर्म में नाग पंचमी  का काफी महत्व है

भय का खत्म होना

मान्यता है कि जो भी इस जिन नाग देवता की आराधना करता है, उनके अंदर सांपों के लिए भय खत्म हो जाता है

कालसर्प दोष खत्म

इसी के साथ कुंडली से कालसर्प दोष खत्म करने के लिए भी इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है

 पूजा

इस दिन तक्षक, वासुकी,कर्कट, कालिया नाग सहित अन्य नाग देवताओं की पूजा की जाती है

कब मनाया जाएगा

काशी के विद्वान पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस बार 21 अगस्त 2023 को नाग पचंमी का पर्व मनाया जाएगा

चांदी के नाग-नागिन

जिस मनुष्य के कुंडली में काल सर्प दोष होता हैं उन्हें इस दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करनी चाहिए

शिव की पूजा

इस दिन भगवान शिव की पूजा और शिव तांडव स्रोत का पाठ करने से भी कुंडली का कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है

शांति पाठ

इसके अलावा इस दिन राहु केतु के शांति का पाठ भी विद्वान ब्राह्मणों से कराने पर कुंडली से काल सर्प दोष का प्रभाव कम होता हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा