Nail Paint Side Effects: रोजाना नेलपेंट का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, जा सकती है  जान 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 07/09/2023

Photo Credit: Google

आज के समय में बड़े पैमाने पर लोग नेल पेंट का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में तरह-तरह के नेल पेंट मिलने लगे हैं.   

नेलपेंट का उपयोग 

Photo Credit: Google

नाखून की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नेलपेंट का इस्तेमाल किया जाता है. यह नाखून को खूबसूरत बनाता है लेकिन हानिकारक होता है.

नाखून की खूबसूरती बढ़ाता है नेलपेंट 

Photo Credit: Google

नेल पॉलिश में कई रसायन पाए जाते हैं जैसे फॉर्मल्डीहाइड, टोलून और डाइब्यूटाइल फ़्थैलेट. ये सभी रसायन काफी हानिकारक होते हैं. 

नेलपेंट में पाया जाता है रसायन 

Photo Credit: Google

नेलपेंट को लगातार और लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा एलर्जी, सूजन और लालिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं  .

नेलपेंट को लगातार यूज़ करने से होता है खतरा 

Photo Credit: Google

नेल पॉलिश हटाने वाले रिमूवर भी काफी हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होते हैं. इनका उपयोग त्वचा को सूखा और रूखा बना सकता है. 

इंफेक्शन बढ़ा सकता है नेलपेंट 

Photo Credit: Google

नेल पॉलिश में ट्राइफेनिल फॉस्फेट भी फेफड़ों के लिए हानिकारक होता है. यह फेफड़ों में सूजन लाता है जिससे सांस लेने में परेशानी होती है. दमा जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. 

फेफड़ों के लिए हानिकारक होता है नेलपेंट 

Photo Credit: Google

 गर्भवती महिलाओं के लिए तो ये नेल पॉलिश के केमिकल्स और भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकते हैं, क्योंकि वे गर्भस्थ शिशु तक पहुंच सकते हैं और जन्मजात विकार उत्पन्न कर सकते हैं.

गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक होता है नेलपेंट

Photo Credit: Google

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें