Natural Tips of Hair Dye

जेनेटिक कारण के साथ साथ आपके बालों में पोषण की कमी के कारण भी बाल सफेद हो सकते हैं।

Natural Tips of Hair Dye

इसके अन्‍य कारणों में तंबाकू का अत्यधिक सेवन, धूम्रपान और भावनात्मक तनाव भी इसका कारण हो सकता है। घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।

Natural Tips of Hair Dye

आंवला का प्रयोग आंवले को मसल लें और उसकी गुठली निकाल दें। इसके बाद इसका पेस्ट बनाकर सिर पर लगाएं और इससे बालों की जड़ों पर मालिश करें।

Natural Tips of Hair Dye

नारियल तेल और नीबू रस इन दोनों का मिश्रण सिर की त्वचा का रक्त संचार बढ़ाता है। इस तेल में बायोटीन, नमी और दूसरे तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकने के साथ मुलायम बनाते हैं।

Natural Tips of Hair Dye

नारियल तेल और नीबू रस नारियल और नींबू का मिश्रण बनाने के लिए पहले दो भाग नारियल का तेल और एक भाग नीबू का रस मिलाएं। इससे सिर और बालों की मालिश करें।

Natural Tips of Hair Dye

करी पत्ता का उपयोग करी पत्‍ता बालों की जड़ों की मजबूती को बढ़ाता है। साथ ही यह बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है।

Natural Tips of Hair Dye

करी पत्ता का उपयोग करी पत्ते को नारियल के तेल में डाल कर चटखने तक गर्म करें। इसके बाद इसे छान लें और इससे बालों की मालिश करें। करीब 30-45 मिनट बाद सिर धो लें। यह प्रक्रिया आप हफ्ते में दो बार अपना सकते हैं।

Natural Tips of Hair Dye

चाय या कॉफी का इस्‍तेमाल चाय या कॉफी का प्रयोग बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करते हैं। चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर पानी में डालें और उसे 10 मिनट तक उबालें।

Natural Tips of Hair Dye

चाय या कॉफी का इस्‍तेमाल बालों का रंग काला बनाए रखने के लिए चाय की पत्ती का प्रयोग कर लें और भूरा बनाए रखने के लिए कॉफी पाउडर का प्रयोग करें।

Natural Tips of Hair Dye

काला तिल भी अच्‍छा है काला तिल भी सफेद बालों को काला बनाने में काफी मददगार है। हर रोज खाली पेट कच्चे तिल के बीजों को पानी के साथ खाना भी बालों के लिए फायदेमंद होगा।

Natural Tips of Hair Dye

प्याज का पेस्ट लगाएं प्‍याज के पेस्‍ट से भी बालों को पोषण मिलता है। बस इसके लिए बालों पर प्याज का पेस्ट लगा लें। इसके बाद इसे एक घंटे बाद धो डालें। ऐसा करने से भी सफेद बाल काले हो जाएंगे।

Natural Tips of Hair Dye

मेहंदी और तेजपत्ता का प्रयोग करें ये दोनों ही बालों के रंग को गहरा कर सकती हैं। इसके लिए आपको आधा कप सूखी मेहंदी और तेजपत्ते में दो कप पानी मिला कर उबालना है। 

Natural Tips of Hair Dye

मेहंदी और तेजपत्ता का प्रयोग करें इसके बाद इस मिश्रण को कुछ देर तक रख दें। अब इसे छान लें और बालों को शैंपू से धोने के बाद उन पर इसे अच्छी तरह लगा दें। 15-20 मिनट के बाद दोबारा बाल धो लें। हर हफ्ते ऐसा करें।

Natural Tips of Hair Dye

चौलाई की पत्‍ती भी कारगर यह भी बालों का काला रंग वापस लाने में मदद करती है और साथ ही बालों के विकास में भी मदद करती है। चौलाई की पत्तियों को पीस लें और इसका पेस्ट अपने सिर पर लगा लें। 

Natural Tips of Hair Dye

पोषण युक्‍त आहार लें सुबह खाली पेट गाजर, चुकंदर, आंवला, नींबू आदि का साथ में जूस निकालकर पीएं। शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी के कारण भी सफेद बालों की समस्या होती है, इसलिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। 

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star