फेस्टिव सीजन में हर महिला(woman) को अपने हाथों पर मेहंदी डिजाइन (mehndi design) बहुत पसंद आती है।
हाथ से बने फूल और उससे जुड़ा यह डिजाइन भी बहुत अच्छा लगता है। और पसंद भी आता है ।
फूल-पत्ती की बेल डिजाइन वाली मेहंदी का ट्रेंड तो हमेशा ही रहता है, मगर अब कैरी और फूल की ब्रॉड डिजाइंस काफी लोकप्रिय है।
फूल मेहंदी की खूबसूरत डिजाइंस आप शादी विवाह के अवसर के साथ-साथ तीज-त्यौहार पर भी लगा सकती हैं।
बेल मेहंदी डिजाइन एक ट्रेडिशनल अंदजा है हाथों पर मेहंदी को उकरने का। यह सरल भी है और खूबसूरत भी।
यह मेहंदी डिजाइन उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छी है, जो लाइटवेट मेहंदी पसंद करती हैं।
फिगर मेहंदी डिजाइन का चलन भी नया नहीं है, मगर इसमें हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है
इसमें दुल्हा-दुल्हन के साथ ही अब इमारतें और इंस्ट्रूमेंट्स भी देखने को मिलेंगे।
जाल मेहंदी डिजाइन भी इस वर्ष चलन में रहेगी। खसतौर पर अगर आपको मेहंदी से भरे हुए हाथ अच्छे लगते हैं
चेन मेंहदी डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देती है और यह काफी ट्रेंडी भी नजर आती है।
5 out of 5