हार्ले डेविडसन, रॉयल एनफील्ड समेत जल्द लॉन्च होंगी ये मोटरसाइकलें, जानें
हिमालयन 450 के साथ ही एक्स440 के अलावा केटीएम, टीवीएस और बजाज-ट्रायंफ अपनी नई बाइक्स इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं।
हार्ले डेविडसन की सस्ती बाइक एक्स440 लान्च होने वाली है, जिसमें 440cc का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा।
साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स, सिंगल पीस सीट, स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, 18 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, राउंड शेप एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस समेत कई खूबियां दिख सकती