New Year Success Tips: सफलता चूमेंगी कदम, नहीं रूकेगा कोई काम, सांतवें आसमां पर होगा परचम

Author: Deepika Sharma Published Date: 29/12/2023

Photo Credit: Google

वास्तु द्वारा बताई गई कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपको नया साल शुरू होने से पहले अपने घर से निकाल देनी चाहिए

न्यू ईयर वास्तु टिप्स

Photo Credit: Google

घर में दीवार पर लगी हुई घड़ी को कभी भी बंद नहीं रहने देना चाहिए. वास्तु के मुताबिक इसे अशुभ माना गया है।

रुकी हुई घड़ी

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटे हुए बर्तन या ग्लास नहीं रखने चाहिए, क्योंकि इनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

टूटे हुए ग्लास

Photo Credit: Google

घर में रखे सूखे फूल होना दुखद संकेत देता है, इसलिए नया साल आने से पहले अपने घर से सूखे फूलों को बाहर निकाल देना चाहिए।

सूखे फूल

Photo Credit: Google

नया साल आते ही पुराने कैलेंडर को घर से फेंक देना चाहिए. पुराने कैलेंडर को अतीत का संकेत माना जाता है।

पुराने कैलेंडर

Photo Credit: Google

अगर आपके घर में भी कांटेदार पौधे हैं तो नए साल से पहले निकाल दें. इन्हें घर में रखने से नेगेटिविटी बढ़ती है।

कांटेदार पौधे

Photo Credit: Google

यदि आपके घर में कोई भी टूटा फूटा, खराब इलेक्ट्रोनिक सामान, बिजली के तार, चटका हुआ शीशा आदि है।

टूटी चीजें

Photo Credit: Google

तो नया साल शुरू होने से पहले इन्हें घर से निकाल देंना चाहिए।

टूटी चीजें

Photo Credit: Google

New Year 2024 Celebration In Delhi-NCR: पार्टी का मजा लें इन फेमस क्लबो में 

और ये भी पढ़ें