Newborn Baby Care In Winter: कैसे करें सर्दियों में नवजात बच्चों की केयर? जाने एक्सपर्ट से

Author: Deepika Sharma Published Date: 12/12/2024

Photo Credit: Google

सर्दियों में सभी को अपनी सेहत और स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, लेकिन इस समय नवजात बच्चों की थोड़ी ज्यादा और सही केयर से करनी चाहिए।

नवजात बच्चे

Photo Credit: Google

सर्दियों में नवजात बच्चों की केयर करने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, आइए जानते हैं इसके बारे में एक्सपर्ट से

कैसे करें केयर

Photo Credit: Google

दिल्ली एम्स में पीडियाट्रिक विभाग में डॉ राकेश कुमार बताते हैं कि सर्दियों में बच्चों के शरीर को कवर रखें, बच्चों को आरामदायक गर्म कपड़े पहनाएं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Photo Credit: Google

बच्चों को सुबह और शाम की धूप में बिठाएं, बच्चों को सर्दी से बचाएं और सुबह और शाम के समय बाहर ले जाने से बचें, अगर बच्चे को नाक बंद या खांसी जुकाम की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लें।

इन बातों पर दे ध्यान

Photo Credit: Google

सर्दियों में बच्चे को गर्म कपड़े तो पहनाएं ही लेकिन ध्यान दें कि सिर, कान और पैरों को जरूर ढककर रखें, टोपी और जुराब भी जरूर पहनाएं।

सिर को ढकें

Photo Credit: Google

बच्चे की तेल मालिश करें. इसके लिए आप एक्सपर्ट से बात कर तेल या कोई बेबी तेल उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा केमिकल वाले तेल का उपयोग न करें।

तेल मालिश

Photo Credit: Google

ठंड से बचाव के चक्कर में बच्चे से आस-पास रजाई और कंबल का ढेर इकट्ठा न करें, बच्चे को इस तरह ढके कि उसे सांस लेने में परेशानी न हो

ज्यादा कंबल का ढेर न लगाएं

Photo Credit: Google

अगर बच्चे को नाक बंद या खांसी जुकाम की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लें।

सलाह लें

Photo Credit: Google

Home Remedies For Removing Taning: चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये टमाटर के नुस्खे

और ये भी पढ़ें