Oily Skin Care Tips: ऑयली स्किन वाले इन प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल, खूबसूरत दिखेगा त्वचा 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 21/11/2024

Photo Credit: Google

ऑयली स्किन से परेशान लोगों की कई परेशानियां होती हैं. पिंपल्स से निपटना भी मुश्किल हो सकता है.

ऑयली स्किन से होती है परेशानी 

Photo Credit: Google

हर इंसान का सपना होता है कि उसका चेहरा खूबसूरत दिखें. इसके लिए वह कई तरह के उपाय करते हैं.   

खूबसूरत चेहरा 

Photo Credit: Google

प्राइमर मेकअप का बेस होता है. यह त्वचा को स्मूथ करता है, पोर्स को छोटा करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने में मदद करता है.

प्राइमर का इस्तेमाल 

Photo Credit: Google

एक अच्छा क्लींजर दिन भर जमा हुए एक्स्ट्रा तेल, गंदगी और मेकअप को हटाने में मदद करता है. ऑयली स्किन के लिए जेल या फोम क्लींजर बेहतर होते हैं क्योंकि ये हल्के होते हैं और आपकी त्वचा को रूखा नहीं बनाते. 

क्लींजर 

Photo Credit: Google

फेशियल मास्क स्किन को डीप क्लीन करने और एक्स्ट्रा तेल को सोखने का काम करता है. क्ले और चारकोल मास्क तैलीय त्वचा के लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.

फेशियल मास्क 

Photo Credit: Google

एक्सफोलिएशन डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को निखार देने में मदद करता है. हालांकि, तैलीय त्वचा के लिए एक्सफोलिएट करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. 

स्क्रब 

Photo Credit: Google

एक एस्ट्रिंजेंट-फ्री टोनर एक्स्ट्रा तेल को हटा सकता है और आपके पोर्स को टाइट कर सकता है.

टोनर

Photo Credit: Google

मॉइस्चराइजर

ऑयली स्किन को भी मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है. अपने लिए ऑयल-फ्री या जेल आधारित मॉइस्चराइज़र ही चुनें, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा.  

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें