Palghar Famous Visiting Places: पालघर के ये हसीन नजारे जीत लेंगे दिल, यहां हैं घूमने की बेहद खूबसूरत जगहें...

Author: Deepika Sharma Published Date: 1/08/2024

Photo Credit: Google

एनिमल्स लवर्स के लिए ये जगह स्वर्ग है, यह जगह हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत वादियों से भरा हुआ है। आप यहां कई तरह के जानवर और पक्षियों को देख सकते हैं।

तुंगारेश्वर वन्यजीव अभयारण्य

Photo Credit: Google

प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए फेमस यह बीच टूरिस्टों का फेवरेट स्पॉट है, यहां आप आराम कर सकते हैं और सुकून के पल बिता सकते हैं।

माहिम बीच

Photo Credit: Google

रेत और शांत वातावरण के लिए फेमस यह बीच टूरिस्टों में बेहद फेमस है, इस जगह से आप सूर्यास्त के बेहतरीन नजारे देख सकते हैं।

 केलवा बीच

Photo Credit: Google

इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए यह जगह बेहद शानदार जगह है, किला के आसपास की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

पालघर किला

Photo Credit: Google

इस किले का निर्माण बाहरी आक्रमणों से बचने के लिए किया गया था,  यह जगह सेल्फी और फोटो के लिए परफेक्ट है।

केलवा किला

Photo Credit: Google

पालघर में स्थित जैन मंदिर में देश भर से लोग जाते हैं, इस मंदिर में आपको बेहद शांति और सुकून महसूस होगा, साथ ही आप जैन धर्म के बारे में भी जान सकते हैं।

जैन मंदिर

Photo Credit: Google

पालघर में स्थित यह किला का ऐतिहासिक महत्व बहुत है, टूरिस्ट यहां पर इसके इतिहास को समझ सकते हैं। साथ में यहां के प्राकृतिक सुंदरता का मजा भी ले सकते हैं।

शिरगांव किला

Photo Credit: Google

पालघर के पास स्थित यह एक पहाड़ी किला है, यहां से आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। यह जगह ट्रैकिंग के लिए फेमस है।

कालदुर्ग किला

Photo Credit: Google

यह बीच अरब सागर के किनारे स्थित है, यह जगह कपल्स के लिए बेहद खास है। बीच पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं।

बोर्डी बीच

Photo Credit: Google

Sawan 2024 Start: सावन में भोले को करना है खुश, तो शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, मनोकामनाएं होगी पूरी...

और ये भी पढ़ें