Pancreas Cancer: जिस कैंसर से हुई पंकज उधास की मौत, क्या है उस पैंक्रियाज कैंसर के लक्षण  

Author: JYOTI MISHRA Published Date:29/02/2024

Photo Credit: Google

अभी कुछ समय पहले मशहूर सिंगर पंकज उधास की मौत कैंसर की वजह से हो गई. पंकज के जाने से उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया. सिंगर पंकज की मौत कैंसर की वजह से हुई.इस कैंसर के कुछ लक्षण होते हैं. 

पैंक्रियाज कैंसर से हुई पंकज उधास की मौत

Photo Credit: Google

पेट में दर्द जो कि धीरे-धीरे पीठ दर्द में बदल जाता है. 

पेट में दर्द

Photo Credit: Google

भूख कम लगना भी पैंक्रियाज कैंसर का ही एक लक्षण है. 

भूख कम लगना 

Photo Credit: Google

अगर आपका वजन तेजी से घट रहा है तो तुरंत सावधान हो जाए क्योंकि यह एक पैंक्रियाज कैंसर का लक्षण है.  

वजन कम होना

Photo Credit: Google

त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना जिसे जॉन्डिस कहा जाता है  

जौंडिस होना 

Photo Credit: Google

अगर स्टूल के रंग में बदलाव हो रहा है तो तुरंत सावधान हो जाए क्योंकि कैंसर के यह लक्षण है.  

स्टूल के रंग में बदलाव 

Photo Credit: Google

गहरे रंग का पेशाब होना भी पैंक्रियाज कैंसर का लक्षण है. 

गहरे रंग का पेशाब 

Photo Credit: Google

पैंक्रियाज कैंसर होने पर आपको खुजली होने लगता है जिससे आपको सावधान होना चाहिए. 

खुजली   

Photo Credit: Google

5G Smartphone Discount Offer: नये साल पर डिस्काउंट पर खरीदें ये स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें