Parenting Tips: अगर बच्चो का न लगे पढ़ाई में मन, तो अपनाएं ये जबरदस्त तरीके...

Author: Deepika Sharma Published Date: 22/07/2024

Photo Credit: Google

अगर आपके बच्चे का भी मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो आप उसे पढ़ाने के लिए मजेदार तरीके अपना सकते हैं, जिससे उसका मन पढ़ाई में लग।

पढ़ाने का तरीका

Photo Credit: Google

पढ़ाई का प्रेशर न बनाएं

Photo Credit: Google

कई बार पेरेंट्स बच्चे पर हर समय पढ़ाई का प्रेशर बनाते रहे हैं और बच्चा उतना ही पढ़ाई से दूर भागता है इसलिए बच्चे के ऊपर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर बनाएं।

रूटीन बनाएं

Photo Credit: Google

जब बच्चा स्कूल जाना शुरू करता है तभी से पेरेंट्स उनका ये सोने, पढ़ाई और खेल कूद का समय निर्धारित कर देना चाहिए जिससे उन्हें उसकी आदत भी हो जाएगी।

पेरेंट्स खुद साथ बैठे

Photo Credit: Google

आजकल हर कोई अपने काम में बिजी है, लेकिन बच्चे को स्कूल और ट्यूशन के अलावा पेरेंट्स को खुद बैठकर पढ़ाना चाहिए।

अगर आप बच्चे को पढ़ाई के समय उससे जुड़े उदाहरण भी देंगे तो उन्हें वो ज्यादा समय तक और सही से याद हो जाएगा

उदाहरण देकर समझाएं

Photo Credit: Google

गेम्स की मदद मदद से भी बच्चा खेल-खेल में मैथ और साइंस के सब्जेक्ट मजेदार तरीके से समझा सकता है, आप भी उन्हें खेल-खेल में बहुत कुछ सीखा सकते हैं

गेम्स और नई तकनीक

Photo Credit: Google

हर मां बाप चाहते है कि उनका बच्चा पढ़ाई में बेहतर हो और जिदंगी में उनसे भी आगे जाए। बच्चा छोटा हो या बड़ा मां -बाप हमेशा बच्चों के प्रति चिंतित रहते है। कुछ मां -बाप अपने बच्चों से यह भी अपेक्षा करने लगते है कि जो हम नहीं कर पाए वो हमारा बच्चा करेगा ।

अपेक्षा करना

Photo Credit: Google

बच्चे को हेल्दी खाना देना चाहिए क्योंकि पोषण पूरा होना का सीधा असर उसकी शारीरिक और मानसिक हेल्थ पर पढ़ता है जिसके कारण भी बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। इसलिए बच्चों को हेल्दी खाना ही दे ।

शारीरिक और मानसिक हेल्थ

Photo Credit: Google

Oppo Reno 12F 4G Smartphon Launch: आने वाला है 12 जीबी रैम 512 जीबी स्टोरेज के साथ ओपो 4जी, जाने डिटेल...

और ये भी पढ़ें