Parenting Tips: बच्चों को फ्लूएंट इंग्लिश सीखाने के लिए इन टिप्स को करें फ़ॉलो, पर्सनैलिटी भी होगा डेवलप 

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 5/03/2024

Photo Credit: Google

फर्राटे दार इंग्लिश बोलते हुए बच्चे सच में कितने अच्छे और स्मार्ट दिखते हैं। वैसे तो इंग्लिश भले ही इंडियन लैंग्वेज नहीं है, फिर भी पूरे विश्व के 67 देशों में बोली जाने वाली भाषा है। इसके अलावा भी विश्व के अधिकांश देशों में भी अंग्रेजी का ही बोलबाला है। 

आजकल इंग्लिश है जरूरी 

Photo Credit: Google

इंस्टिट्यूट भेजने कि नहीं है जरूरत

Photo Credit: Google

बहुत सारे पेरेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हे इंग्लिश नहीं आती और वे अपने बच्चों को इंग्लिश लैंग्वेज सिखाने के लिए अनेक तरह के इंस्टिट्यूट में भेजते भी हैं।  

अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज आती है और आप अपने बच्चों का एजुकेशन और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट बहुत अच्छा करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं।   

बच्चों के इंग्लिश डेवलप्ड के लिए इन टिप्स को करें फ़ॉलो 

Photo Credit: Google

बच्चों में इंग्लिश लैंग्वेज स्किल डेवलपमेंट का सबसे बढ़िया समय उनका शुरुआती बोलचाल का होता है। ऐसे समय से ही अगर उनमें इसकी शुरुआत कर दी जाएगी तो उन्हें पता भी नहीं चलेगा और वे बिना किसी मुश्किल के आसानी से इंग्लिश लैंग्वेज सीख जाएंगे। 

शुरुआत कम उम्र से ही करें 

Photo Credit: Google

बच्चों को इंग्लिश बोलने के लिए हमेशा इसके फायदे को समझाएं और मोटिवेट करें। घर में अगर दो बच्चे हैं, तो उन्हें आपस में इंग्लिश में ही बोलने को कहें और खुद भी उनसे इसी लैंग्वेज में बात करें।  

बच्चों को इसके लिए मोटिवेट करें 

Photo Credit: Google

बच्चों की मूवी, कार्टून और यहां तक कि न्यूज भी इंग्लिश में ही दिखाएं। ऐसा देखने से वह इंग्लिश बोलना भी सीखेंगे और इसे समझ भी पाएंगे। 

बच्चों के शोज इंग्लिश में ही देखें 

Photo Credit: Google

बच्चों को कविता हो या गाने इंग्लिश में ही सुनाए और दिखाएं। इससे उनकी रुचि भी बढ़ेगी और वे इसे दोहराते हुए प्रैक्टिस भी कर पाएंगे, जिससे उन्हें इसे सीखने में मदद मिलती है। 

गाने भी इंग्लिश सुने 

Photo Credit: Google

बच्चों के ऊपर इंग्लिश सीखने का प्रेशर नहीं डाले इससे उनके दिमाग पर नकारात्मक असर होगा।

इंग्लिश सीखने का प्रेशर ना दे 

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें