Parenting Tips: ये 10 आदतें बना देगी आपके बच्चों की जिंदगी, जिंदगी की हर मोड़ पर सफल होगा बच्चा 

Author: Deepika Sharma Published Date: 18/03/2024

Photo Credit: Google

अपने शरीर से लगाव होना बहुत जरूरी है। किसी भी तरह तो हर कोई जी सकता है, लेकिन खुद पर ध्यान देकर जीने से बात अलग ही होती है। बचपन में अगर खुद के शरीर पर ध्यान देने की आदत लगा दें तो यह ताउम्र काम आती है।   

हेल्थ को नंबर एक प्रयॉरिटी बनाना   

Photo Credit: Google

सही वक्त पर जागना और सोना 

Photo Credit: Google

बच्चों को रात में जल्दी सुलाना और सुबह जल्दी उठाना जरूरी है। चूंकि 3 साल के बाद उन्हें स्कूल जाना भी जरूरी है, इसलिए बच्चों को रात में 8 से 9 बजे के बीच सुला देना चाहिए।   

बच्चों में सही तरीके से और सही चीज खाने की आदत डालें. इसे बच्चों का सेहत अच्छा रहेगा और किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. 

सही तरीके से खाना खाने की आदत 

Photo Credit: Google

बच्चों में रोजाना फल और सलाद खाने की आदत डालें. इससे बच्चे जंक फूड से दूर रहेंगे और शरीर को पोषक तत्व मिलेगा.    

सलाद और फल की आदत

Photo Credit: Google

रात में बच्चों को हल्का खाना खाने की आदत लगे वरना ओवर ईटिंग से आजकल कई तरह की परेशानियां होती है.   

रात का खाना हल्का 

Photo Credit: Google

ऐसी कई बीमारियां हैं जो सिर्फ गंदगी की वजह से होती हैं। इसमें शरीर की सफाई न रखना, साफ कपड़े न पहनना, कपड़ों को सहेज कर और समेट कर न रखना, नाखूनों की सफाई न करना, बाल साफ न रखना जैसी तमाम बातें शामिल हैं।  

साफ-सुथरे रहना, चीजें सहेज कर रखना 

Photo Credit: Google

बच्चों में प्रार्थना करने की आदत लगाए साथ ही वह पूजा पाठ करें इस बात का ध्यान रखें.  

प्रार्थना करना 

Photo Credit: Google

बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजकर आउटडोर गेम्स खेलने की आदत जरूर लगवा सकते हैं।  अगर खेलने की सुविधा न हो तो कम से कम साइक्लिंग के लिए प्रोत्साहित करें। इस आदत से बच्चों को फिट रहने में मदद मिलेगी। साथ ही बच्चे फिजकली ऐक्टिव भी रहेंगे।   

आउटडोर गेम्स ज्यादा   

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें