Parenting Tips: पेरेंट्स की यह आते बच्चों को ले जाती है ट्रामा की ओर, आज ही करें आदतों में बदलाव  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 1/03/2024

Photo Credit: Google

आजकल के पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर काफी संवेदनशील हो गए हैं। वह चाहते हैं कि उनके बच्चे दूसरों के बच्चों से हर चीज में आगे और बेहतर हों। 

बच्चों को लेकर ना बने संवेदनशील 

Photo Credit: Google

कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों के सामने अनजाने में कई ऐसी चीजें कर देते हैं, जिससे कि उनके आने वाले भविष्य पर बुरा असर पड़ने लगता है। इस बात का जब तक पेरेंट्स को अंदाजा लगता है, तब तक काफी देर हो जाती है।  

चिल्लाने का बच्चों पर पड़ता है गलत असर 

Photo Credit: Google

बच्चों का मन बेहद कोमल होता है. जरूरी है कि बच्चों का सही से देखभाल करें और बच्चों के सामने किसी भी तरह के नकारात्मक बातों को ना करें. 

कोमल होता है बच्चों का मन 

Photo Credit: Google

माता-पिता को अपने बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए.बच्चों का कभी दूसरे के साथ कंपैरिजन ना करें.  

बच्चों का रखें खास ख्याल

Photo Credit: Google

बुलिंग अपने में ही एक ऐसा शब्द है, जो किसी को भी परेशान कर सकता है। यह नन्हें बच्चों पर कैसे बुरा असर डाल सकता है, इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। पेरेंट्स की यह आदत उनके बच्चों को अकेले में रहने को मजबूर कर सकती है।

बुलिंग 

Photo Credit: Google

फीलिंग्स को इग्नोर करना

Photo Credit: Google

कई बार पेरेंट्स इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि उनके बच्चे में ही कॉन्फिडेंस की कमी क्यों है। दरअसल, यह उनकी परवरिश का ही हिस्सा है, जिसकी वजह से ऐसी परिस्थति का सामना करना पड़ता है। 

कई बार पेरेंट्स बच्चों को सभ्य बनाने के चक्कर में सभी के सामने डाटने, मारने यहां तक की धक्का तक भी दे देते हैं, जिसका पेरेंट को ख्याल तक नहीं रहता कि इसका सीधा असर बच्चों के दिमाग पर पड़ सकता है। 

वायलेंट होना 

Photo Credit: Google

बच्चों को नहीं बल्कि पेरेंट को ही पहले संस्कार और अच्छी आदतों को सीखना जरूरी है।

संस्कार और अच्छी आदतों

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें