Patharchatta Benifits: पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन करें जरा सोच-समझकर

Author: Deepika Sharma Published Date: 1/01/2024

Photo Credit: Google

पत्थरचट्टा का पौधा किडनी स्टोन से लेकर की हेल्थ प्रॉब्लम में फायदेमंद माना गया है, क्योंकि इसे औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है।

पत्थरचट्टा का पौधा

Photo Credit: Google

अगर पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन कर रहे हैं तो इसकी सही मात्रा की जानकारी होना बेहद जरूरी है, नहीं तो दिक्कत हो सकती है।

कितनी मात्रा है सही

Photo Credit: Google

किसी भी तरह की दवाओं का सेवन करते हैं तो पत्थरचट्टा का सेवन करने से बचें, नहीं तो इसके अलग प्रभाव भी दिखाई दे सकते हैं।

दवा के दौरान

Photo Credit: Google

गंभीर बीमारी में की स्थिति में पत्थरचट्टा का सेवन अपनी मर्जी से भूलकर भी न करें. किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

बीमारी की स्थिति

Photo Credit: Google

जो महिलाएं प्रेग्नेंसी फेज में हैं, उन्हें किसी भी समस्या में पत्थरचट्टा के पत्ते का सेवन करने से बचना चाहिए।

प्रेग्नेंसी में न लें

Photo Credit: Google

आप पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन कर रहे हैं और इस दौरान अगर ब्लोटिंग, पेट वा सीने में जलन, स्किन एलर्जी जैसे लक्षण दिखें तो सेवन बंद कर दें।

एलर्जिक रिएक्शन

Photo Credit: Google

अगर आपको पथरी है, तो आप पत्थरचट्टा के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पत्थरचट्टा के 2 पत्तियां लें।

पत्थरचट्टा के पत्ते

Photo Credit: Google

शरीर से पथरी के टुकड़ों को बाहर निकालने में पत्थरचट्टा के पत्तों का काढ़ा भी लाभकारी हो सकता है। इसके लिए आप एक गिलास पानी में पत्थरचट्टा के कुछ पत्ते डालें।

पत्तों का काढ़ा

Photo Credit: Google

दिन में दो बार पत्थरचट्टा का काढ़ा पीने से पथरी का इलाज किया जा सकता है।

Photo Credit: Google

Amazing Health Benefits Of Warm Water In Morning: सुबह सुबह क्यो पीना चाहिए गर्म पानी?

और ये भी पढ़ें