Pitru Dosh: पितरों को खुश करने लिए करें ये धार्मिक उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि

Author: Jyoti Mishra Published Date: 27/05/2024

Photo Credit: Google

हमारे पितृ या पूर्वज कई प्रकार के होते हैं। उनमें से बहुतों ने तो दूसरा जन्म ले लिया और बहुतों ने पितृलोक में स्थान प्राप्त कर लिया है। पितृलोक में स्थान प्राप्त करने वाले हर वर्ष श्राद्ध पक्ष में अपने वंशजों को देखने आते हैं और उस वक्त वे उन्हें आशीर्वाद देते या श्राप देकर चले जाते हैं। आओ जानते हैं कि पितरों को प्रसन्न करने के उपाय।  

 पितृ आते हैं परिजनों को आशीर्वाद देने 

Photo Credit: Google

रोज हनुमान चालीसा पढ़े 

प्रतिदिन पढ़ें हनुमान चालीसा।

Photo Credit: Google

श्राद्ध पक्ष में अच्छे से करें श्राद्ध कर्म।   

अच्छे से श्राद्ध कर्म करें

Photo Credit: Google

गरीब, अपंग व विधवा महिला को दें दान।

गरीबों को दान दे

Photo Credit: Google

पढ़ें गीता का 7वां अध्याय या मार्कण्डेय पुराणांतर्गत 'पितृ स्तुति' करें। 

गीता का पाठ करें  

Photo Credit: Google

तेरस, चौदस, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गुड़-घी की धूप दें।  

पूर्णिमा को करें यह काम 

Photo Credit: Google

मांस और मदिरा से दूर रहें और महिलाओं का सम्मान करें। 

मांस मदिरा से दूर रहे 

Photo Credit: Google

घर का वास्तु ठीक करवाएं। 

घर का वास्तु ठीक करें 

Photo Credit: Google

Healthy Life Tips: हेल्दी रहना है तो याद रखें ये 7 बातें

और ये भी पढ़ें