Plants For Home Garden: घर के आंगन को महका देंगे ये फूल के पौधे, अधिक देखरेख की नहीं होती जरूरत      

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 22/02/2024

Photo Credit: Google

पेड़ पौधे लगाने से घर की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अधिकतर लोगों को अपने घर में पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है. 

घर को सुंदर बनाते हैं पेड़ पौधे 

Photo Credit: Google

हवा करता है शुद्ध

Photo Credit: Google

पेड़ पौधे घर की हवा को शुद्ध करते हैं. इससे कई तरह की बीमारियां आपसे दूर रहेगी. 

चमेली का फूल काफी आसानी से लगाया जा सकता है. इसको ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है.  

चमेली का फूल 

Photo Credit: Google

आप चंपा के फूल को अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं. यह बेहद शानदार होता है. इसे ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती. 

Photo Credit: Google

चंपा का फूल 

हमेशा गार्डन में 4-5 ऐसे पौधों को जरूर लगाना चाहिए जो साल भर अपने रंग-बिरंगे फूलों से घर की रौनक को बनाए रखे.   

गार्डन में फूल लगाना है जरूरी 

Photo Credit: Google

जूही के फूल छोटे सफेद रंग के होते हैं जो गुच्छों में खिलते हैं. इसकी खूबसू इतनी अच्छी होती है कि हर कोई इसका दीवाना हो जाए. 

जूही 

Photo Credit: Google

पेटूनिया का फूल हर सीजन में खिलता है. यह फूल बहुत ही रंग बिरंगे होते हैं. कम देखभाल के साथ आप इन्हें आसानी से अपने गार्डन में उगा सकते हैं.    

पेटूनिया 

Photo Credit: Google

नारंगी-लाल रंग फूलों वाला गुलमोहर आपके बगीचे को सालभर खूबसूरती से भरा रख सकता है. इस पौधे की खास बात यह कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. 

गुलमोहर 

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें