Author: Deepika Sharma Published Date: 18/01/2024
Photo Credit: Google
घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर सूर्य का चिह्न बनाने से ग्रह शांत होते हैं, घर में शांति आती है और भाग्य साथ देने लगता है।
Photo Credit: Google
हर देवी-देवता अपने मस्तक पर तिलक धारण करते हैं। आप जिन भी भगवान को मानते हैं उनके तिलक को घर के किसी कोने में बनाएं।
Photo Credit: Google
उदाहरण के तौर पर अगर आप भगवान विष्णु, श्री कृष्ण या श्री राम की पूजा करते हैं तो आप घर के एक कोने में वैष्णव तिलक (वैष्णव तिलक लगाने के लाभ) बनाएं।
Photo Credit: Google
अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो चंदन से गोल तिलक या लंबे तिलक का चिह्न बनाएं। चिह्न आपको चंदन से ही बनाने हैं।
Photo Credit: Google
शंख का चिह्न घर के कोने में बनाने से घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। उस कोने को स्वच्छ रखें।
Photo Credit: Google
घर के तीसरे कोने में ॐ या वास्तु का चिह्न बनाए। ॐ और वास्तु का चिह्न भगवान शिव के ही प्रतीक हैं और उनके वास को स्थापित करते हैं।
Photo Credit: Google
घर के तीसरे कोने में ॐ या वास्तु का चिह्न बनाए। ॐ और वास्तु का चिह्न भगवान शिव के ही प्रतीक हैं और उनके वास को स्थापित करते हैं।
Photo Credit: Google
घर के चौथे कोने में श्री का चिह्न बनाने से मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का वास घर में बना रहता है और आर्थिक परिस्थितियां सुधरने लग जाती हैं।
Photo Credit: Google
घर के पांचवें कोने में धनु-बाण का चिह्न बनाने से घर की उनने होती है और जीवन में सफलता मिलने लगती है। प्रगति के मार्ग खुलते हैं।
Photo Credit: Google