PPF Account Investment Scheme: करें ये काम, मिलेंगे सीधे 1 करोड़ !

Image Credit Google

कोई भी भारतीय किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाता खुलवा सकता है।

Image Credit Google

पोस्ट ऑफिस और बैंक में खुलता है खाता

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीएफ) अकाउंट मात्र 100 रुपये जमा करा कर भी खुलवाया जा सकता है।

Image Credit Google

100 रुपये में खुलता है खाता

पीपीएफ खाते में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

Image Credit Google

500 से अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा

पीपीएफ खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। हालांकि खाताधारक मैच्योरिटी के बाद भी इसे 5-5 साल के लिए कई बार बढ़ा सकता है।

Image Credit Google

15 साल मैच्योरिटी पीरियड

पीपीएफ खाते लॉक इन पीरियड का 5 साल का होता है। इस दौरान खाता धारक इससे पैसा नहीं निकाल सकता है।

Image Credit Google

5 साल का लॉक इन पीरियड

सेक्शन 80C के तहत PPF निवेशकों को Income Tax में छूट भी मिलती है। पीपीएफ में मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

Image Credit Google

इनकम टैक्स में छूट

फिलहाल पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ ब्याज की हर 3 महीन पर समीक्षा होती है।

Image Credit Google

PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज

पीपीएफ अकाउंट अकेले या फिर संयुक्त रुपय से भी खुलवाए जा सकते हैं।

Image Credit Google

ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा

25 साल तक प्रति महीने 12,500 रुपए निवेश करने में मिल मिलता है एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा।

Image Credit Google

ऐसे बनें करोड़पति

25 साल तक प्रति महीने 10,000 रुपए जमा कराने पर मिल सकता है 81 लाख रुपए से भी ज्यादा।

Image Credit Google

10 हजार रुपए जमा कराने पर 81 लाख रुपये

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star