Image Credit Google
कोई भी भारतीय किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाता खुलवा सकता है।
Image Credit Google
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीएफ) अकाउंट मात्र 100 रुपये जमा करा कर भी खुलवाया जा सकता है।
Image Credit Google
पीपीएफ खाते में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
Image Credit Google
पीपीएफ खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। हालांकि खाताधारक मैच्योरिटी के बाद भी इसे 5-5 साल के लिए कई बार बढ़ा सकता है।
Image Credit Google
पीपीएफ खाते लॉक इन पीरियड का 5 साल का होता है। इस दौरान खाता धारक इससे पैसा नहीं निकाल सकता है।
Image Credit Google
सेक्शन 80C के तहत PPF निवेशकों को Income Tax में छूट भी मिलती है। पीपीएफ में मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
Image Credit Google
फिलहाल पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ ब्याज की हर 3 महीन पर समीक्षा होती है।
Image Credit Google
पीपीएफ अकाउंट अकेले या फिर संयुक्त रुपय से भी खुलवाए जा सकते हैं।
Image Credit Google
25 साल तक प्रति महीने 12,500 रुपए निवेश करने में मिल मिलता है एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा।
Image Credit Google
25 साल तक प्रति महीने 10,000 रुपए जमा कराने पर मिल सकता है 81 लाख रुपए से भी ज्यादा।
Image Credit Google
5 out of 5