अशुभ राहु व्यक्ति की तरक्की को पूरी तरह से रोक देता है औऱ उसे दुर्भाग्यपूर्ण जीवन जीने के लिए विवश कर देता है।
यदि जन्मकुंडली में राहु अशुभ हो तो व्यक्ति को मानसिक भ्रम देता है। वह अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाता और तरक्की रूक जाती है।
राहु दोष होने पर व्यक्ति को नेत्र, दिमाग और पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं और नेगेटिविटी फील करता है ।
ऐसे लोगों के नाखून और बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं। उसकी याद्दाश्त कमजोर हो जाती है और उसे डरावने सपने आने लगते हैं।
राहु दोष से बचने के लिए पक्षियों को अनाज खिलाएं। इससे तुरंत ही राहत मिलेगी।
हमेंशा के लिए शराब, तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और राहु से मुक्ति पाएं।
नियम बना लें कि काले कुत्ते को प्रतिदिन कुछ न कुछ खाने के लिए दें।
गणेशजी या हनुमानजी की रोज पूजा-आराधना करें, इससे राहु दोष का प्रभाव कम होगा।
परिवार में सुख-शांति के लिए प्रतिदिन दुर्गा चालिसा का पाठ करें और मन को शान्त रखें।
राहु की अशुभता से बचने के लिए ज्योतिष की सलाह से कोई नग/स्टोन को बताएं हुए समय पर धारण करें।
5 out of 5