Raisin Face Packs: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लगाएं किशमिश का फेस पैक, चांद सा चमक जाएगा त्वचा  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 05/06/2024

Photo Credit: Google

       स्किन केयर सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स से ही नहीं बल्कि, घर पर बनाए कुछ फेस पैक्स से भी किया जा सकता है। घर पर बनाए गए DIY Face Masks नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से बनते हैं। इसलिए इनसे एलर्जी या रिएक्शन का खतरा कम होता है, लेकिन फिर भी पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

घर पर बनाएं फेस पैक

Photo Credit: Google

कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में काफी मदद मिलती है। इन्हीं चीजों में किशमिश भी शामिल है। किशमिश में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 

स्किन केयर टिप्स को फॉलो  

Photo Credit: Google

विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर किशमिश के कई तरह के फेस पैक्स घर पर बना सकते हैं, जो स्किन की अलग-अलग परेशानियों को दूर करने में मदद करेंगे।  

पोषक तत्वों से भरपूर होता है किशमिश  

Photo Credit: Google

इस फेस पैक को बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच भीगी हुई किशमिश का पेस्ट और दो चम्मच दूध लेकर अच्छे से मिक्स करें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस फेस पैक से आपकी स्किन मुलायम और निखरी हुई बनेगी।   

किशमिश और दूध फेस पैक  

Photo Credit: Google

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच भीगी हुई किशमिश का पेस्ट और एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच गुलाब जल को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद नॉर्मल पानी से धो लें।

किशमिश और चावल का आटा फेस पैक

Photo Credit: Google

एक कटोरी में एक चम्मच भीगी हुई किशमिश का पेस्ट, एक चम्मच चंदन फेस पैक और अंदाजे से दूध को मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं और फिर इसे सूख जाने पर धो लें। 

किशमिश और चंदन फेस पैक 

Photo Credit: Google

एक चम्मच बादाम दूध में एक चम्मच भीगी हुई किशमिश का पेस्ट मिक्स करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें। 

किशमिश और बादाम दूध 

Photo Credit: Google

एक चम्मच भीगी किशमिश के पेस्ट में थोड़ा-सा नारियल का दूध मिक्स करें और इसे अपने चेहरे परलगाएं 25 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धो लें। 

किशमिश और नारियल दूध फेस पैक 

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें