Raksha Bandhan 2024 : भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहने ना करें ये गलतियां, वरना बढ़ेगा आपसी मतभेद  

Author: Jyoti Mishra Published Date: 9/08/2024

Photo Credit: Google

रक्षाबंधन के दिन सर्वप्रथम राखी भगवान श्री गणेश, शिव जी, हनुमान जी तथा कृष्‍ण जी को बांधना शुभ होता है। अत: इन्हें राखी बांधना न भूलें।  

सबसे पहले भगवान को चढ़ाए राखी 

Photo Credit: Google

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें। राहुकाल या भद्राकाल में भूलकर भी भाई को राखी न बांधें।  

शुभ मुहूर्त का रखें ध्यान 

Photo Credit: Google

काले धागे की, टूटी-फूटी या खंडित राखी अपने भाई को न बांधें। ऐसी राखी बांधने से अशुभ फल मिलता है, ऐसी मान्यता है। 

टूटी फूटी राखी नहीं बांधे 

Photo Credit: Google

प्लास्टिक तथा अशुद्ध चीजों से बनी एवं अशुभ चिह्नों वाली तथा भगवान की फोटोयुक्त राखी भूलकर भी न बांधें।   

प्लास्टिक की राखी नहीं बांधे 

Photo Credit: Google

भैया को राखी बांधते समय सिर ढंकना न भूलें। ध्यान रहे कि भाई और बहन दोनों का सिर ढंका हुआ हो।  

सर पर दुपट्टा अवश्य रखें 

Photo Credit: Google

राखी बांधने वक्त राखी का मंत्र बोलना न भूलें। मंत्र- 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः'।

राखी बांधते समय बोले यह मंत्र 

Photo Credit: Google

अपने भाई को राखी बांधने के पूर्व तिलक करते समय रोली या चंदन लें, सिंदूर से तिलक ना करें। अक्षत खंडित न हो इसका भी ध्यान रखें। 

सिंदूर का तिलक ना लगाएं 

Photo Credit: Google

राखी बांधने वक्त भाई को मुख दक्षिण में ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।  

दक्षिण के तरफ मुख ना करें

Photo Credit: Google

इसमें यूजर्स को डुअल सिम 5G, 4GLTE, WIFI, ब्लूटूथ 5.2 जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

कनेक्टिविटी

Photo Credit: Google

5G Smartphone Discount Offer: नये साल पर डिस्काउंट पर खरीदें ये स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें