Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के दिन बहने जरूर करें ये 5 उपाय, चमक उठेगी भाई की किस्मत  

Author: Jyoti Mishra Published Date: 31/07/2024

Photo Credit: Google

रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही पावन त्योहार माना जाता है और इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं.   

रक्षाबंधन का त्यौहार

Photo Credit: Google

रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है और कहा जाता है कि राखी का धागा भाई की रक्षा करता है.  

भाई बहन का त्यौहार है रक्षाबंधन

Photo Credit: Google

रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और ये पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को है. 

जाने कब है रक्षाबंधन का त्यौहार

Photo Credit: Google

रक्षाबंधन पर बहनें भाई के माथे पर तिलक करती हैं। साथ ही आमतौर पर यह तिलक रोली से किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि अगर इस दिन बहनें अगर केसर का तिलक करें तो भाई के जीवन में सुख- समृद्धि का वास रहेगा। साथ ही गुरु ग्रह की असीम कृपा रहेगी .

केसर का लगाएं तिलक 

Photo Credit: Google

बहनों को राखी बांधने के बाद भाई को नारियल जरूर देना चाहिए। क्योंकि नारियल को शास्त्रों में श्रीफल बताया है और श्री फल देने से जीवन में संपन्नता बनी रहती है। साथ ही नारियल का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है। इसलिए मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। 

भाई को दें नारियल 

Photo Credit: Google

बहनें जब भाई के हाथ पर राखी बांधे तो उनको ये मंत्र बोलना चाहिए।  येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥ 

राखी बांधते समय बोले ये मंत्र 

Photo Credit: Google

रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा छोटे भाइयों को कुछ वस्त्र देने का विधान है। इसलिए अगर धन का अभाव हो तो बहनें भाई को रुमाल दे सकती हैं। ऐसा करने से उनके जीवन में धन का अभाव नहीं रहेगा। क्योंकि रुमाल का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह धन के दाता हैं।  

रुमाल जरूर दें 

Photo Credit: Google

बहनें रक्षाबंधन पर भाई को गुडलक के रूप में कुछ न कुछ रुपये जरूर दें। ये रुपये भाई के गुडलक को बढ़ाते हैं।

बहनें दें भाई को कुछ रुपये 

Photo Credit: Google

Remove Gasatric Problem: गैस को करो छूमंतर

और ये भी पढ़ें