Raksha Bandhan : जानें राखी बांधने के कुछ नियम 

हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 अगस्त रात 9:01 बजे से 31 अगस्त 7:05 बजे तक भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त में भाई को नियमानुसार राखी बांधनी चाहिए। आइए जानते हैं राखी बांधने का सही तरीका

राखी बांधने के नियम

साफ वस्त्र रक्षाबंधन के दिन स्नान आदि के बाद भाई बहन साफ कपड़े पहनें।

राखी की थाली शुभ मुहूर्त पर राखी बांधने के लिए सबसे पहले राखी की थाली तैयार करें।

सही दिशा राखी बंधवाने के लिए भाई उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके बैठे।

Vastu Tips For Wealth

More Stories - धर्म/ज्योतिष

तिलक करें सबसे पहले भाई का सिर ढकें । फिर भाई के माथे पर कुमकुम और अक्षत लगाएं।

राखी बांधे फिर भाई की कलाई में राखी बांधे। राखी में तीन गांठ लगाना शुभ माना जाता है

मुंह मीठा करें राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा करें और फिर आरती उतारें।

उपहार भाई बहन के पैर छुए, उपहार दे और बहन की सुरक्षा का वचन दे।

नोट यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें ।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा