Ram Jyoti Faith: घर पर ऐसे जलाएं राम ज्योति, घर में फैलेगी खुशहाली और बरकत

Author: Deepika Sharma Published Date: 20/01/2024

Photo Credit: Google

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है।

राम मंदिर

Photo Credit: Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में राम ज्योति जलाने का आग्रह किया है।

Photo Credit: Google

राम ज्योति

आइए आपको बताते हैं कि राम ज्योति कैसे जलाई जाती है। किस समय जलाई जाती है और कितने दीपक जलाए जाते हैं।

कैसे जलाएं राम ज्योति?

Photo Credit: Google

राम ज्योति को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय नहीं बल्कि शाम को अंधेरा होने से पूर्व जलाएं। 

त्याग से भरा जीवन

Photo Credit: Google

मिट्टी का दीपक सामान्य जन के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। इसलिए मिट्टी के दीपक में राम ज्योति जलाएं। धातु के दीपक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस धातु का दीपक जलाएं? 

Photo Credit: Google

तिल के तेल या घी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तेल का दीपक

Photo Credit: Google

राम ज्योति के रूप में कम से कम एक दीपक जलाना चाहिए। 11 से 108 दीपक जला सकते हैं।

 कितने दीपक जलाएं?

Photo Credit: Google

राम ज्योति जलाते समय 'शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशय, दीपं ज्योति नमोस्तुते' मंत्र का उच्चारण करें।

 मंत्र

Photo Credit: Google

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है

नोट

Photo Credit: Google

Turmeric Tilak On Forehead: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दूर होते हैं ये कष्ट

और ये भी पढ़ें