Author: Deepika Sharma Published Date: 2101/2024
Photo Credit: Google
अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। दुनियाभर के हिंदुओं के लिए राम मंदिर का उद्घाटन बेहद महत्वपूर्ण है।
Photo Credit: Google
ऐसे में आप भी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी 2024 को अपने परिजनों, दोस्तों और करीबियों को बेहद खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Photo Credit: Google
बेहद खास संदेश
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं, जीवन में हर खुशियां पाएं, राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई, श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की बधाई!
Photo Credit: Google
जिनके मन में हैं श्री राम भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया संसार में उसका है कल्याण श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!
Photo Credit: Google
मन राम का मंदिर है यहां उसे विराजे रखना पाप का कोई भाग न होगा बस राम को थामे रखना रामलला के आगमन की हार्दिक बधाई
Photo Credit: Google
राम जी की ज्योति से नूर मिला है, सबके दिलों को सुरुर मिला है, जो भी गया रामजी के द्वार, कुछ न कुछ जरूर मिला है। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं!
Photo Credit: Google
गरज उठे गगन सार,समुंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!
Photo Credit: Google
निकली है सज-धज के रामजी की सवारी, लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी, राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की मंगलकामनाएं!
Photo Credit: Google
अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम है मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं उनके चरणों में हमारा प्रणाम है जय जय श्री राम श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!
Photo Credit: Google
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख कर देख ले खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई!
Photo Credit: Google
जिनके मन में श्रीराम हैं, भाग्य में उनके बैकुंठधाम है उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया संसार में उसका कल्याण है श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की मंगलकामनाएं! मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम...
Photo Credit: Google