Red Alovera: हरे एलोवेरा से 50 गुना ज्यादा फायदेमंद है लाल एलोवेरा, जानिए इसके चमत्कारिक गुण   

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 6/02/2024

Photo Credit: Google

गर्म और ड्राई इलाकों में पाया जाने वाला ये लाल रंग का चमचमाता पौधा अपने औषधीय गुणों के कारण 'एलोवेरा का राजा' कहलाता है.     

"एलोवेरा का राजा"कहलाता है लाल एलोवेरा  

Photo Credit: Google

लाल एलोवेरा विटामिन ए (बीटा-कैरोटीन), विटामिन सी और ई, बी12 और फोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. ये एंटीऑक्सिडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.   

पोषक तत्वों से है भरपूर

Photo Credit: Google

रेड एलोवेरा में पाए जाने वाले सैपोनिन और स्टेरोल दिल को सुरक्षा प्रदान करते हैं.   

दिल की सेहत का रक्षक 

Photo Credit: Google

इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड और पॉलीसेकेराइड्स मांसपेशियों को आराम देते हैं और सूजन कम करते हैं. सिरदर्द और माइग्रेन में भी लाभकारी माना जाता है. 

            दर्द निवारक 

Photo Credit: Google

लाल एलोवेरा की हाई कंसंट्रेशन वाले जेल का इस्तेमाल ड्राई स्किन, झुर्रियों और मुंहासों के लिए किया जाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्जिमा को भी शांत कर सकते हैं. 

स्किन के लिए वरदान 

Photo Credit: Google

यह जलन, घाव, सोरायसिस, कीड़े के काटने और स्कैल्प हेल्थ के लिए भी फायदेमंद. इसमें मौजूद कोलेजन त्वचा को जवां बनाता है.

हेल्थ के लिए फायदेमंद

Photo Credit: Google

प्री-डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. 

शुगर कंट्रोल 

Photo Credit: Google

Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें