Author: Jyoti Mishra Published Date: 20/05/2025
Photo Credit: Google
गर्मी के मौसम में लोग बड़े पैमाने पर फ्रिज का इस्तेमाल खाना पानी ठंडा करने के लिए करते हैं।
गर्मियों में कई बार देखने को मिलता है कि फ्रिज पानी ठंडा नहीं करता, ऐसे में हम कुछ उपाय करके इसे ठीक कर सकते हैं।
Photo Credit: Google
फ्रीजर में ज्यादा बर्फ जमा होने से कूलिंग में दिक्कत आ सकती है। फ्रिज को कुछ घंटों के लिए बंद करके डीफ्रॉस्ट करें.
Photo Credit: Google
प्लग सही तरीके से लगा है या नहीं, और स्टेबलाइजर (यदि है) सही काम कर रहा है, यह जांचें.
Photo Credit: Google
थर्मोस्टेट को मिडियम या हाई पर सेट करें.
Photo Credit: Google
दरवाजे का सील साफ करें या बदलें अगर यह टूटा हुआ या घिसा हुआ है.
Photo Credit: Google
फ्रिज के पीछे लगे कंडेंसर कॉइल को साफ करें.
Photo Credit: Google
फ्रिज को सीधी धूप या गर्मी के स्रोत से दूर रखें और हवादार स्थान पर रखें.
Photo Credit: Google
फ्रीजर के वेंटिलेशन में बर्फ जमने से कूलिंग रुक सकती है.
Photo Credit: Google
अगर कूलेंट का स्तर कम है, तो इसे टॉप अप करवाएं.
Photo Credit: Google