Room Heaters: जानलेवा हो सकता है सर्दियों में इस्तेमाल किया जाने वाला रूम हिटर 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 3/01/2023

Photo Credit: Google

सर्दियों में बड़े पैमाने पर रूम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार यह रूम हीटर जानलेवा भी साबित हो सकता है।    

रूम हीटर

Photo Credit: Google

रूम हीटर का इस्तेमाल हवा को अधिक ड्राई बना देता है। इस कारण से, आपकी आंखों में भी ड्राईनेस का एहसास हो सकता है, जिस वजह से इरिटेशन, आंखों में खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है। 

आंखों में इरिटेशन 

Photo Credit: Google

रूम हीटर के इस्तेमाल से त्वचा और अधिक ड्राई हो सकती है। इस कारण से, स्किन फ्लेकी और खुरदुरी हो सकती है। इसके अलावा, खुजली और रेडनेस की समस्या भी हो सकती है।  

रूखी त्वचा 

Photo Credit: Google

रूम हीटर के इस्तेमाल से कई बार एलर्जी भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रूम हीटर के इस्तेमाल से वातावरण में मौजूद डस्ट और एलर्जेन्स आपके शरीर में घुस सकते हैं, जिस वजह से एलर्जी की समस्या हो सकती है। 

एलर्जी   

Photo Credit: Google

रूम हीटर के इस्तेमाल से कई बार कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज होती है। यह एक जहरीली गैस होती है, जो आपकी जान भी ले सकती है।    

कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ना  

Photo Credit: Google

अपने कमरे की वेंटिलेशन का ख्याल रखें, ताकि इससे निकलने वाली गैस बाहर निकल सके। बच्चों और पेट्स को इसके पास न जाने दें।  

बच्चों और पेट्स को रूम हीटर के पास न जाने दे 

Photo Credit: Google

नियमित तौर से इसकी सफाई करें ताकि इसमें गंदगी न इकट्ठा हो। 

 नियमित तौर पर रूम हीटर की करें सफाई   

Photo Credit: Google

प्लास्टिक, कारपेट, लकड़ी, गद्दे, जैसी चीजों से दूर रखें।   

प्लास्टिक कारपेट से दूर रखें रूम हिटर 

Photo Credit: Google

 रात को इसे चलाकर न सोएं न इसे बहुत देर चलाकर छोड़ें।

     रात में बंद कर दे रूम हिटर  

Photo Credit: Google

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें