Room Heater Side Effects Winter: सावधान! कहीं साइलेंट किलर न बन जाए रूम हीटर और कार ब्लोअर !

Author: Vidhan News Desk Published Date: 27/11/2023

Photo Credit: Google

ठंड में राहत देने वाला हीटर और ब्लोअर कभी-कभी साइलेंट किलर के रूप में काम करने लगता है।

साइलेंट किलर बन सकता है हीटर

Photo Credit: Google

इससे निकलने वाला कार्बन मोनोऑक्साइड गैस, रंगहीन, गंधहीन और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।

निकलता है कार्बन मोनोऑक्साइड गैस

Photo Credit: Google

लंबे समय तक कार्बन मोनोऑक्साइड का श्वास लेना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।

सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक

Photo Credit: Google

कई बार तो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस साइलेंट किलर के रूप में भी काम करने लगता है।

कार्बन मोनोऑक्साइड है साइलेंट किलर

Photo Credit: Google

रूम हीटर और कार ब्लोअर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जानलेवा होती है।

कार्बन मोनोऑक्साइड साइलेंट किलर

Photo Credit: Google

लंबे समय तक कार्बन मोनोऑक्साइड सांस में लेने व्यक्ति दम तक घुटने लगता है और श्वास लेने में भी दिक्कत होने लगती है।

श्वास लेने में दिक्कत

Photo Credit: Google

रूम हिटर और कार ब्लोअर चलाते समय रूम और कार की खिड़की इतना जरुर खोलकर रखें कि ताकि वहां पर्याप्त वेंटिलेशन बनी रहे। घर या फिर कार को पूरी तरह से पैक न करें।

वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें

Photo Credit: Google

कमरे या फिर कार के भीतर का टेंपरेचर सुविधाजनक हो जाए तो हीटर और ब्लोअर को जरूर बंद कर देना चाहिए।

टेंपरेचर नॉर्मल होने पर हीटर बंद कर दें

Photo Credit: Google

रूम हीटर को कभी भी रात भर चला कर नहीं सोना चाहिए। साथ ही कार में ब्लोअर चला कर भूलकर भी बच्चों को नहीं छोड़ना चाहिए।

हीटर चला कर बच्चों को न छोड़ें

Photo Credit: Google

हीटर या फिर ब्लोअलर चलाने के बाद चक्कर, सिरदर्द, असहजता, उल्टी, नींद आदि महसूस होने लगे तो तत्काल उसे को बंद कर, खिड़की और दरवाजे खोल दें।

हो सकती है ये परेशानी

Photo Credit: Google

Heart Care Tips in Winter: हार्ट अटैक से बचने के लिए के लिए सुबह-सुबह न करें ये काम

और ये भी पढ़ें