Author: Deepika Sharma Published Date: 20/12/2023
Photo Credit: Google
अब कंपनी ने इसके नए प्रोडक्शन रेडी वर्जन से पर्दा उठाया है। यह आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च होगा।
Photo Credit: Google
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई बाइक Shotgun 650 का मोटोवर्स एडिशन पेश किया था।
Photo Credit: Google
शॉटगन ने कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेट्योर 650 लाइन-अप को ज्वॉइन किया है।
Photo Credit: Google
240 किग्रा वाली Shotgun 650 वजन के मामले में सुपर मेट्योर से तकरीबन 1 किग्रा हल्की है।
Photo Credit: Google
Shotgun 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है।
Photo Credit: Google
पैरलल-ट्वीन 648 सीसी 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Photo Credit: Google
इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है।
Photo Credit: Google
कीमत का ऐलान कंपनी ने अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स शो रूम प्राइस 3.4-3.5 लाख रुपये हो ।
Photo Credit: Google
Shotgun 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है।
Photo Credit: Google