Salman Khan Birthday: क्या है सलमान खान का असली नाम? एक्टर के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े 10 सेक्रेट्स      

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 27/12/2024

Photo Credit: Google

सलमान खान का जन्म 27  दिसंबर 1965 को बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के घर पहली संतान के रूप में हुआ। सलमान खान ने वर्ष 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।       

आज है सलमान खान का बर्थडे  

Photo Credit: Google

सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान का यह नाम उनके उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान के नाम से मिलकर बना है।

यह है सलमान का असली नाम

Photo Credit: Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है। सल्लू बचपन में काफी शरारती थे। स्कूल और घर से उनकी रोजाना शिकायतें आती थी। सलमान खान ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने कॉलेज छोड़ एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बना लिया था।   

बीच में छोड़ी पढ़ाई?

Photo Credit: Google

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है? जी हां, फिल्म 'फलक' (1988) से सलमान खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पता भी नहीं चला।   

असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत

Photo Credit: Google

इसके बाद सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करके अपने लिए काम की खोज की। वह निर्देशक जेके बिहारी के पास पहुंचे, जो उस वक्त फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' का निर्देशन कर रहे थे। सलमान गए तो थे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मांगने, लेकिन उन्हें फिल्म में रोल मिल गया। बताया जाता है कि सलमान ने काम मांगने के लिए कभी भी अपने पिता सलीम खान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया.

इस तरह हाथ लगी पहली फिल्म

Photo Credit: Google

सलमान खान ने अपना पोर्टफोलियो कई जगह फैला रखा था। ऐसे में मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की नजर सलमान खान के पोर्टफोलियो पर पड़ी और उन्होंने सलमान को ऑफिस बुला लिया।

इस तरह मिली 'मैंने प्यार किया'

Photo Credit: Google

इसके बाद सलमान खान को फिल्म 'बाजीगर' ऑफर हुई, लेकिन सलमान ने फिल्म में नेगेटिव रोल करने से इनकार कर दिया और यह फिल्म शाहरुख के पाले में जा गिरी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।  

  'बाजीगर' बनने से चूके! 

Photo Credit: Google

सलमान खान हर समय टर्कोइस कलर का एक ब्रेसलेट पहनकर रखते हैं। यह ब्रेसलेट उन्हें उनके पिता सलीम ने साल 2002 में दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इसे अपना लकी चार्म मानते हैं।  

लकी चार्म का सच

Photo Credit: Google

Beauty Tips: लिपस्टिक के ये ट्रेंडी न्यूड शेड्स लगा देगें आपकी खुबसूरती में चार चांद..

और ये भी पढ़ें