Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत जानकर रह जाएगें दंग  

Author: Deepika Sharma Published Date:19/01/2024

Photo Credit: Google

Samsung ने भारत में अपनी पॉपुलर Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया गया है।

तीन मॉडल

Photo Credit: Google

सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24 Plus, और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं यहां इनकी कीमत और फीचर डिटेल्स देखें

Galaxy S24 सीरीज

Photo Credit: Google

सैसंग ने गैलेक्सी एस24 सिरीज के साथ कई ऐआई फीचर्स की घोषणा की है जिसमें AI Note Assist, Photomojis, Circle to Search और real-time language translation शामिल है

ऐआई फीचर्स

Photo Credit: Google

फोन में 8GB से 12Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 से लैस है, इसमें 6.2 इंच से 6.8 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई हैGB रैम और  128GB से 1TB स्टोरेज दिया गया है।

डिस्प्ले

Photo Credit: Google

फोन में 8GB से 12GB रैम और  128GB से 1TB स्टोरेज दिया गया है

स्टोरेज ऑप्शंस

Photo Credit: Google

इसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, सेकंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ है

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Photo Credit: Google

सैमसंमग गैलेक्सी एस24 में गूगल लैस ‘सर्कल टू सर्च’ फीचर दिया गया है, इस फीचर में फोन कॉल के लिए प्रीवियस-अनाउंस ‘लाइव ट्रांसलेशन’ के लिए AI का इस्तेमाल कर सकता है।

सर्कल टू सर्च

Photo Credit: Google

 गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत (करीब 66,446 रुपये) ,गैलेक्सी एस24 प्लस की शुरुआती कीमत (83,079 रुपये), एस24 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत ( करीब1,08,037 रुपये) है।

कीमत

Photo Credit: Google

5G Smartphone Discount Offer: नये साल पर डिस्काउंट पर खरीदें ये स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें