Author:Jyoti Mishra  Published:16/01/2025

Sankashti Chaturthi 2025 : संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं  सकट चौथ के दिन जरूर करें ये उपाय

हिंदू धर्म में सकट चौथ के त्यौहार का काफी ज्यादा महत्व है.

काफी महत्वपूर्ण सकट चौथ का त्यौहार   

     इस दिन भगवान गणेश घर-घर आते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं

इस दिन घर-घर आते हैं गणपति 

 बुध ग्रह को शांत करने के लिए हरे मूंग या फिर मूंग दाल का दान करना चाहिए. इससे बुध ग्रह मजबूत होता है. 

मूंग दाल के उपाय   

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए  दिन गणेश जी की पूजा करना चाहिए. इस दिन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.       

कर्जे से परेशान हैं तो आप ये उपाय

णेश जी को दूर्वा घास प्रिय होती है. आप दूर्वा घास में 21 गांठें लगाकर गणेश जी के मस्तक पर चढ़ाएं. ऐसा करने से गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहेगी.      

दूर्वा घास का उपाय 

 आप गाय को हरी पत्ते खिलाएं. इससे काम में रुकावट नहीं आती है और सफलता की प्राप्ति होती है.    

गाय को हरी पत्ते खिलाएं

राहु की समस्या से निजात पाने के लिए  रात को एक नारियल को सिर के पास रख कर सो जाएं. इस नारियल को अगले दिन कुछ दक्षिणा के साथ गणेश जी को चढ़ाएं 

नारियल का उपाय\

गणपति सुख समृद्धि के देवता माने जाते हैं. इनका पूजा करने से घर में सकारात्मक आती है और सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होती है

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star